IPL 2026 Retention Players List: आईपीएल 2026 के लिए दिसंबर में मिनी ऑक्शन होने वाले है. इससे पहले खिलाड़ियों के रिटेंशन और रिलीज को लेकर चर्चा जारी है. सभी 10 फ्रेंचाइजियों को 15 नवंबर तक अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करनी है. इस बार नीलामी में कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं और टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिलने वाला है. इससे पहले हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 10 धांसू बल्लेबाजों के बारे में, जिन्हें टीमें आगमी सीजन के लिए जरूर रिटेन करना चाहेंगी.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम 14 साल के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का है, जिनपर भरोसा जताते हुए राजस्थान रॉयल्स रिटेन कर सकती है. RR ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन में वैभव को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था.
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद टी20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को रिटेन कर सकती है. वहीं, शुभमन गिल एक बार फिर गुरजात टाइटंस की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे. गिल लगातार रन बना रहे हैं और फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन कर सकती है. वहीं, मुंबई इंडियंस सूर्यकुमार यादव को टीम में बरकरार रखना चाहेगी. इसके अलावा, आईपीए 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक बार फिर विराट कोहली को अपने टीम में बनाए रखेगी. विराट आईपीएल 2008 से ही आरसीबी टीम का हिस्सा हैं. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह को रिटेन कर सकती है. चेन्नई सुपर किंग्स अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, पंजाब किंग्स श्रेयस अय्यर और दिल्ली कैपिटल्स आशुतोष शर्मा को आईपीएल 2026 के लिए अपनी टीम में बरकरार रखना चाहेगी. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.










