Syed Mushtaq Ali Trophy Star For IPL Mini Auction: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इंडियन क्रिकेटर्स के लिए आईपीएल टीमों का ध्यान खींचने का एक अहम प्लेटफॉर्म बनती जा रही है, और 2025-26 का सीजन भी इससे अलग नहीं था. चूंकि आईपीएल 2026 की नीलामी 16 दिसंबर 2025 को अबू धाबी में तय है, इसलिए सभी फ्रेंचाइजी इस डोमेस्टिक लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए है. आइए जानते हैं कि इस टूर्नामेंट के कौन-कौन से 5 बेस्ट प्लेयर्स हैं जिन्हें नीलामी में चुना जा सकता है.
SMAT के जरिये IPL की दावेदारी पेश कर सकते हैं 5 खिलाड़ी
पृथ्वी राज यार्रा (आंध्र प्रदेश)
आंध्र प्रदेश के पृथ्वी राज यार्रा ने भी मजबूती से आईपीएल के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. ये बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, जो भारतीय क्रिकेट में रेयर हैं, उन्होंने 8 मैचों में 11 विकेट लिए और चालाक वेरिएशन के जरिए कंट्रोल बनाए रखा. 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अपने छोटे आईपीएल एक्सपीरिएंस के बाद उनकी सुधरी हुई स्किल सेट ने उनकी अहमियत बढ़ा दी है.

सरफराज खान (मुंबई)
मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने अपने टी20 की काबिलियत को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बखूबी पेश किया है. हाल ही में उन्होंने असम के खिलाफ 47 गेंदों में 212.76 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 100 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने हरियाणा के खिलाफ 25 गेंद में 256 की स्ट्राइक रेट से 64 बनाए थे. हालांकि आईपीएल में अब तक उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन मौजूदा फॉर्म की वजह से वो कई फ्रेंचाइजी की नजर में आ चुके हैं.

केएम आसिफ (केरल)
केरल के पेसर केएम असिफ ने एक शानदार प्रदर्शन करने वालों में खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं. एक्सपीरिएंस्ड राइट-आर्म फास्ट बॉलर ने 6 मैचों में 15 विकेट लिए और 6.73 की इकॉनमी बनाए रखी, हर स्टेज में, खासकर डेथ ओवर में अपनी कंसिस्टेंसी काबिल-ए-तारीफ है. पिछले साल बिना बिके रहने के बावजूद, ये परफॉर्मेंस उन्हें भरोसेमंद भारतीय सीम बॉलर की तलाश करने वाली टीमों की नजरों में ला सकती है. बता दें कि वो चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं.

मुहम्मद शरफुद्दीन (केरल)
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल के ऑलराउंडर मुहम्मद शरफुद्दीन ने बैट और बॉल दोनों से अपना जलवा दिखाया है. तेज रन बनाने और किफायती ओवर्स देने की उनकी क्षमता उन्हें जबरदस्त ऑलराउंडर्स का रोल तय करती है. खासकर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उनकी अहमियत काफी बढ़ जाती है.

सदेक हुसैन (असम)
असम के सदेक हुसैन एक एक्स-फैक्टर गेंदबाज के तौर पर उभरे हैं अपनी अनोखी राउंड-आर्म एक्शन और असरदार यॉर्कर और स्लोअर बॉल्स के साथ, इस मीडियम पेसेर ने सीमित मौकों में अपनी छाप छोड़ी है और पहले ही आईपीएल ट्रायल में हिस्सा लिया है. उन्होंने केरल के खिलाफ 3.4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट झटके थे.











