Glenn Maxwell, IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए कुल 1355 खिलाड़ियों ने नाम रजिस्टर करवाया है. लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का नाम शामिल नहीं है. मैक्सवेल ने इस नीलामी के लिए अपना नाम नहीं देने का फैसला किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके IPL रिटायरमेंट की अटकलें लगाई जाने लगी. वहीं, अब मैक्सवेल ने खुद ऑक्शन के लिए अपना नाम नहीं देने पर बयान दिया है.
IPL 2026 ऑक्शन में नाम न देने पर क्या बोले मैक्सवेल?
आईपीएल 2026 के लिए रजिस्टर्ड खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आने के कुछ देर बाद ही ग्लेन मैक्सवेल ने अपना बयान जारी किया. मैक्सवेल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को ऑक्शन से बाहर रहने के अपने फैसले की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “आईपीएल में कई यादगार सीजन खेलने के बाद, मैंने इस साल ऑक्शन में अपना नाम नहीं देने का फैसला किया है. यह एक बड़ा फैसला है और मैंने इसे उस सभी आभार के साथ लिया है जो इस लीग ने मुझे दिया है.”
उन्होंने आगे कहा, “आईपीएल ने मुझे एक क्रिकेटर और एक इंसान दोनों के रूप में तराशा है. मुझे विश्व स्तरीय साथियों के साथ खेलने, बेहतरीन फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने और ऐसे फैंस के सामने प्रदर्शन करने का सौभाग्य मिला जिनका जुनून बेमिसाल है. ये यादें, चुनौतियां और भारत की ऊर्जा हमेशा मेरे साथ रहेंगी. सालों से आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, उम्मीद है जल्द ही फिर मिलेंगे.”
ये भी पढ़ें- IPL 2026 मिनी ऑक्शन के लिए 2 करोड़ के बेस प्राइस में कौन-कौन से क्रिकेटर? लिस्ट में शामिल सिर्फ दो भारतीय
मैक्सवेल का IPL 2025 में प्रदर्शन
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल को 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. ये IPL में उनकी चौथी टीम थी. लेकिन बीच सीजन में चोट लगने की वजह से वह बाहर हो गए और पंजाब ने उनकी जगह मिचेल ओवेन को टीम में शामिल किया. इस सीजन में मैक्सवेल ने 7 मैच खेले और सिर्फ 48 रन ही बना सके.
मैक्सवेल का IPL करियर
मैक्सवेल ने 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए IPL में डेब्यू किया था. अगले साल मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीदा, लेकिन तीन मैच खेलने के बाद रिलीज कर दिया. 2014 से 2017 तक वह पंजाब किंग्स के साथ रहे. 2014 का सीजन उनके लिए खास रहा, जब उन्होंने 16 मैचों में 187.75 की स्ट्राइक रेट से 552 रन बनाए और पंजाब को पहली बार IPL फाइनल तक पहुंचाने में बड़ा रोल निभाया.
मैक्सवेल ने कुल मिलाकर IPL में 141 मैच खेले हैं, जिनमें 155.14 की स्ट्राइक रेट से 2819 रन बनाए हैं. उनके नाम 18 अर्धशतक हैं, और उनका सबसे ज्यादा स्कोर 95 रन है. साथ ही गेंदबाजी में भी उन्होंने 41 विकेट अपने नाम किए हैं.










