---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी के धांसू शतक पर पिता ने दिया भावुक बयान, कोच राहुल द्रविड़ का किया धन्यवाद

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के शानदार प्रदर्शन ने पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया है। उनके शतक पर अब उनके पिता का बयान सामने आया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 29, 2025 09:48
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi Century: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी के शानदार प्रदर्शन ने पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया है। महज 14 साल की उम्र में वैभव का यह शतक न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय बन गया है। इस अवसर पर वैभव सूर्यवंशी के माता-पिता ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी और राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ के प्रति विशेष आभार जताया है।

वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘हम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी का दिल से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने वैभव के हुनर को पहचाना और लगातार उसे अवसर प्रदान करते रहे। उनकी दूरदृष्टि और समर्थन के बिना यह संभव नहीं हो पाता।’

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: ‘IPL इतिहास की सबसे महान पारी’, वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्डतोड़ शतक पर दिग्गजों ने दिए रिएक्शंस

उन्होंने आगे कहा, ‘हम राहुल द्रविड़ सर के भी आभारी हैं, जिन्होंने वैभव की प्रतिभा को पहचानकर राजस्थान रॉयल्स से खेलने का मौका दिया। वैभव ने अपने खेल से दुनिया को दिखा दिया कि बिहार की मिट्टी में कितनी प्रतिभा छिपी है। आज बिहार का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। हम सभी परिवारजन और पूरे बिहारवासी इस उपलब्धि से गर्वांवित हैं।’

वैभव के पिता ने सभी शुभचिंतकों से आशीर्वाद और समर्थन बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, ‘हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वैभव इसी तरह अपना प्रदर्शन जारी रखे, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का नाम रोशन करे और बिहार को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिलाता रहे। हम सब उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।’

वैभव ने बनाए कई रिकॉर्ड

महज 14 साल और 32 दिन की उम्र में वैभव न केवल आईपीएल में बल्कि किसी भी मान्यता प्राप्त मेंस टी-20 मैच में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। उन्होंने एक दशक से भी ज्यादा समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल ही हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाया है। गुजरात के खिलाफ सिर्फ 17 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरा करने वाले सूर्यवंशी ने इस सीजन की सबसे तेज पारी खेली।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: राजस्थान रॉयल्स ने बिगाड़ा गुजरात टाइटंस का खेल, अब भी इस टीम के नाम नंबर वन का ताज

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 29, 2025 09:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें