IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 को 9 मई के दिन एक सप्ताह के लिए बीसीसीआई ने स्थगित कर दिया था। हालांकि अब स्थिति कंट्रोल में आने के बाद बीसीसीआई ने सीजन-18 के बाकी बचे मैचों के लिए नया शेड्यूल जारी किया है। 17 मई से सीजन-18 फिर से शुरू हो रहा है। वहीं आईपीएल 2025 स्थगित होने के बाद विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए थे। दूसरी तरफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल की तैयारियों को देखते हुए साउथ अफ्रीका के 8 खिलाड़ी प्लेऑफ से पहले ही अपने देश लौट सकते हैं। ऐसे में कई टीमों को तगड़ा झटका लग सकता है।
7 टीमों को लग सकता है झटका
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2025 में साउथ अफ्रीका के 20 खिलाड़ी खेल रहे हैं। इन 20 खिलाड़ियों में 8 खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में भी शामिल किया गया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा कि “आईपीएल और बीसीसीआई के साथ शुरुआती समझौता यह था कि फाइनल 25 मई को होगा, हमारे खिलाड़ी 26 को लौटेंगे ताकि 30 तारीख को हमारे रवाना होने से पहले उन्हें पर्याप्त समय मिल सके। हमारे नजरिए से कुछ भी नहीं बदला है।”
🚨 NO SA PLAYERS IN IPL PLAYOFFS. 🚨
– Cricket South Africa wants its players to return home by 26th May. (Cricbuzz). pic.twitter.com/UmrjxNqkPC
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 13, 2025
ऐसे में अब मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लग सकता है। मुंबई इंडियंस ने रयान रिकल्टन और कॉर्बिन बॉश, आरसीबी से लुंगी एनगिडी, गुजरात टाइटंस से कागिसो रबाडा, लखनऊ सुपर जायंट्स से एडेन मार्करम, पंजाब किंग्स से मार्को जेनसन, सनराइजर्स हैदराबाद से वियान मुल्डर और दिल्ली कैपिटल्स से ट्रिस्टन स्टब्स प्लेऑफ से पहले साउथ अफ्रीका वापस लौट सकते हैं।
🗓️ #TATAIPL 2025 action is all set to resume on 17th May 🙌
The remaining League-Stage matches will be played across 6⃣ venues 🏟️
The highly anticipated Final will take place on 3rd June 🏆
Details 🔽https://t.co/MEaJlP40Um pic.twitter.com/c1Fb1ZSGr2
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2025
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत
साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल में पहुंची है। अब 11 जून को फाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत देखने को मिलेगी। अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार डब्ल्यूटीसी के खिताब पर कब्जा करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें:- ‘शाबाश महाराज, आप जैसों ने भविष्य सत्यानाश…’ किस पर आगबबूला हुए मोहम्मद शमी?