Shardul Thakur: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में अपना 100वां आईपीएल मैच खेला। इस खास मौके पर उन्हें पीठ पर ‘100’ नंबर वाली एक स्पेशल जर्सी दी गई।
शार्दुल ठाकुर अब तक छह अलग-अलग आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके हैं। इनमें किंग्स इलेवन पंजाब, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और अब एलएसजी है. इस खास मौके पर उनके कोच और पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने उन्हें एक स्मृति चिन्ह (मेमेंटो) भी भेंट किया।
नीलामी में नहीं बिके, फिर भी चमके शार्दुल ठाकुर
आईपीएल नीलामी में नहीं बिकने के बाद शार्दुल ठाकुर ने काफी भावनात्मक समय झेला, लेकिन बाद में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें एक बैकअप तेज गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल कर लिया।
KXIP ➡️ RPSG ➡️ CSK ➡️ DC ➡️ KKR ➡️ LSG = 100 IPL games for Shardul Thakur 🙌🙌 #IPL2025 #KKRvsLSG pic.twitter.com/QmNRlI4u6R
— Cricbuzz (@cricbuzz) April 8, 2025
ठाकुर ने इस मौके को दोनों हाथों से पकड़ा और खुद को साबित किया। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट सिर्फ 34 रन देकर लिए, जो उनके आईपीएल करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इस शानदार प्रदर्शन के बाद वे पर्पल कैप की रेस में टॉप पर पहुंच गए और लखनऊ को बड़ी जीत दिलाई।
एलएसजी की मिली-जुली शुरुआत
अब तक इस सीजन में शार्दुल ठाकुर 7 विकेट ले चुके हैं और उन्होंने अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को चार में से दो मैच जीतने में मदद की है। अब एलएसजी को अपना अगला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलना है। एलएसजी ने इस सीजन की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 1 विकेट से हार के साथ की थी। लेकिन उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ शार्दुल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की।
लखनऊ को अपने घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स से 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। लेकिन फिर टीम ने जोरदार वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने घरेलू फैंस के सामने 12 रन से जीत दर्ज की। इस तरह एलएसजी का अब तक का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है, लेकिन शार्दुल ठाकुर की फॉर्म टीम के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट रही है।