---विज्ञापन---

खेल

आज होगा IPL 2025 शेड्यूल का ऐलान, नोट कर लीजिए समय

IPL 2025: आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान कब होगा? इसका नया अपडेट सामने आया है।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Feb 16, 2025 14:45

IPL 2025 schedule: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जबकि फाइनल मैच 22 मई को होने वाला है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का इंतजार केवल भारत के ही फैंस नहीं बल्कि दुनिया के क्रिकेट प्रशंसक कर रहे हैं। टूर्नामेंट शुरू होने में अब 2 महीने से भी कम का समय बचा है। लेकिन अब तक आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन अब शेड्यूल का ऐलान कब होगा? इसकी नई तारीख और समय सामने आ गया है।

इस दिन होने वाला है ऐलान

आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान आज यानी 16 फरवरी शाम 5:30 बजे होने वाला है।  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईपीएल 2025 के आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान करेगी। इस बार सभी टीमों ने अपनी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। सभी 10 टीमें बड़े बदलाव के साथ उतरने वाली हैं। अब तक आगामी सीजन के लिए 8 टीमों के कप्तान फाइनल हो चुके हैं, जबकि दो टीमों के कप्तान का ऐलान नहीं किया गया है। इनमें केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स का नाम शामिल है।

---विज्ञापन---

आरसीबी ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने किसी भी बड़े कप्तान के ऊपर बोली नहीं लगाई थी। टीम आईपीएल 2024 के बाद से ही अपने नियामित कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर चुकी थी। तब से कयास लगाया जा रहा था कि आखिरी आरसीबी का कप्तान कौन होगा। लेकिन मैनेजमेंट ने अपने नए कप्तान का ऐलान कुछ दिन पहले ही किया। टीम ने रजत पाटीजदार को कप्तान चुना है।

अय्यर और पंत पर नई टीम का जिम्मा

आईपीएल 2025 में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहली बार नई टीमों की कमान संभालेंगे। इनमें श्रेयस अय्यर हैं, जो पंजाब किंग्स की कमान पहली बार संभालेंगे। इसके अलावा ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान पहली बार संभालेंगे।

इन मैदानों पर भी होगा आईपीएल 2025 का महामुकाबला

क्रिकबज के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 में अपने दो मैच विशाखापट्टनम में खेलेगी। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में 2 मैच गुवाहटी में खेलने वाली है। वहीं पंजाब किंग्स अपने 2 से 3 मैच धर्मशाला में खेलेगी। वहीं पहला मैच राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेला जा सकता है, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मैच कोलकाता में खेले जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: 3 कमजोरियों ने बढ़ाई भारत की टेंशन, क्या होगी अब रणनीति?

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Feb 16, 2025 02:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें