IPL 2025 Mega Auction: दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस वक्त आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन पर टिकी हैं। इस बार कई खिलाड़ियों पर करोड़ों की बरसात होने वाली है। कैप्ड से लेकर अनकैप्ड खिलाड़ियों की किस्मत खुलने वाली है। दूसरी तरफ घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके कई खिलाड़ी फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं। वहीं मुंबई इंडियंस की रडार पर एक धाकड़ ऑलराउंडर आ गया है।
हालांकि ये खिलाड़ी आईपीएल 2024 में भी मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा था, लेकिन कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है। लेकिन अब घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाकर इस खिलाड़ी ने एक बार फिर से फ्रेंचाइजी का मन बदलने का काम किया है।
बल्ले और गेंद से अर्जुन ने मचाया तहलका
आईपीएल 2024 में अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस के लिए खेलना का बेहद कम मौका मिला था। हालांकि जितने भी मैच उनको खेलने के लिए मिले थे उसमें उनका प्रदर्शन ठीकठाक रहा था। अर्जुन ने गेंदबाजी करते हुए पिछले सीजन में 3 विकेट चटकाए थे।
Arjun Tendulkar has improved this season. His speed is impressive, but it is too early to draw conclusions after only one game. I believe he should have been given continuous opportunities to gain confidence and then assess his abilities.
---विज्ञापन---— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) May 17, 2024
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास, नई भूमिका में आएगा नजर
वहीं अब रणजी ट्रॉफी 2024 में गोवा की तरफ से अर्जुन ने कमाल का प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है। नागालैंड के खिलाफ चल रहे मैच में उन्होंने न केवल पहली पारी में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे, बल्कि दूसरी पारी में 39 गेंदों पर 42 रन की महत्वपूर्ण पारी भी खेली थी, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे।
Perhaps Arjun Tendulkar biggest curse is being a son of the great Sachin Tendulkar, if he was some random player and ability he has and lack of players in his niche, all rounder, a left handed all rounder, he would have been at better place pic.twitter.com/rJnjyMTsP6
— Ashlesh Ajgaonkar (@imashlesh) October 28, 2024
सिक्किम के खिलाफ चटकाए थे 6 विकेट
नागालैंड से पहले अर्जुन सिक्किम के खिलाफ भी अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा चुके हैं। सिक्किम के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए थे। जिसके चलते गोवा ने इस मैच में एक पारी से जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल की थी। अर्जुन आईपीएल से पहले भी अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे, अगर उन्हें मुंबई इंडियंस द्वारा आईपीएल में रिटेन नहीं किया जाता है। तो उसके बाद बाकी टीमें उनपर बोली लगाती हुई दिखाई देंगी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पिछले सीजन में बना करोड़पति, इस बार ये खिलाड़ी बिकना भी होगा मुश्किल!