IPL 2025: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का धमाल देखने को मिल रहा है। वहीं अब आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने से पहले युवा खिलाड़ी का बिग बैश लीग में विस्फोटक अंदाज देखने को मिला है। इस टूर्नामेंट में ये खिलाड़ी मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेल रहा है।
जैकब बेथेल की तूफानी पारी
बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स और हॉबर्ट हरिकेन्स के मैच के दौरान जैकब बेथेल ने महज 50 गेंदों पर 87 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान जैकब ने 8 चौके और 4 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 174 का रहा। उनकी इस विस्फोटक बल्लेबाज के चलते मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए। आईपीएल 2025 से पहले जैकब का फॉर्म में होना आरसीबी के लिए बड़ी गुड न्यूज है।
JACOB BETHELL SMASHED 87 (50) IN THE BBL. 🔥
– He’s part of RCB for IPL 2025. 🫡pic.twitter.com/KfYKDtRUBN
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 14, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इंग्लैंड टीम की बढ़ी टेंशन! इस खिलाड़ी को भारत दौरे के लिए नहीं मिला वीजा
2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था
इस बार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जैकब बेथेल का नाम भी था। मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भरोसा जताया था। आरसीबी ने इस इंग्लिश खिलाड़ी को 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब जैकब अपना पहला आईपीएल सीजन आरसीबी के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
The English all-round dynamo and one for the future, Jacob Bethell, is coming in hot! ❤️🔥
This young southpaw is all set to make his mark as a brisk and aggressive middle-order batter. Add his crafty left-arm spin to the mix, and he’s ready to work his magic at ನಮ್ಮ Chinnaswamy!… pic.twitter.com/3R1sU6jMoL
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 25, 2024
जैकब बेथेल का क्रिकेट करियर
अभी तक जैकब बेथेल ने इंग्लैंड के लिए 3 टेस्ट, 8 वनडे और 7 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए जैकब ने 260 रन बनाए हैं। जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है। वहीं 8 वनडे मैचों में उनके बल्ले से 167 रन निकले हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। वहीं टी20 क्रिकेट में 173 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: अगर प्लेऑफ में पहुंचीं RCB, SRH, DC, तो इस वजह से तीनों को लग सकता है बड़ा झटका