IPL 2025 RCB Full Squad: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स फ्रेंचाइजी के ऊपर फैंस की नजरें थी। इस फ्रेंचाइजी ने इस बार कप्तान फाफ डु प्लेसिस, मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल और विल जैक्स जैसे शानदार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद फैंस को लग रहा था कि इस बार ऑक्शन में आरसीबी कई बड़े खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती है, लेकिन फैंस को ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। मेगा ऑक्शन के दौरान सोशल मीडिया पर आरसीबी फ्रेंचाइजी को काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया। वहीं अब मेगा ऑक्शन में आरसीबी की तीन बड़ी गलतियां सामने निकलकर आ रही है।
1. जितेश शर्मा को 11 करोड़ में खरीदना
पंजाब किंग्स से रिलीज होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा इस बार मेगा ऑक्शन का हिस्सा थे। पिछला सीजन इस खिलाड़ी के लिए कुछ अच्छा नहीं रहा था, लेकिन अब मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जितेश शर्मा को 11 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा है। ऐसे में कुछ फैंस का मानना है कि ये आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है।
Jitesh Sharma, ” I will love to play at chinnaswamy this Wicket will suit me ”
” Virat Kohli is the most experienced T20 player”
---विज्ञापन---” I want to win First IPL trophy for RCB”#rcbauction pic.twitter.com/A8jqcup37z
— Crisportsindai (@MoolChad301) November 24, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को अलविदा कहते हुए ऋषभ पंत हुए इमोशनल, सामने आया पोस्ट
2. केएल राहुल को छोड़ देना
मेगा ऑक्शन से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी कि इस बार आरसीबी राहुल को खरीद सकता है। हालांकि मेगा ऑक्शन के दौरान शुरुआत में आरसीबी ने राहुल को लेकर थोड़ी दिलचस्पी जरूर दिखाई थी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स द्वारा लगाई गई 14 करोड़ रुपये की बोली से आगे आरसीबी बढ़ नहीं पाई और उन्होंने राहुल दिल्ली में जाने दिया। आरसीबी का ये फैसला फैंस को लिए काफी चौंकाने वाला रहा है।
Presenting to you, the #ClassOf2025! 💪
A powerhouse of a squad with reliable batters, lethal bowlers, and ace all-rounders, Summer 2025 we’re coming in hot! ❤️🔥#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPLAuction #BidForBold #IPL2025 pic.twitter.com/v4ywTyYh65
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 26, 2024
3. युजवेंद्र चहल को न खरीदना
टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक युजवेंद्र चहल भी इस बार मेगा ऑक्शन का हिस्सा थे, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स इस खिलाड़ी को रिलीज कर चुकी थी। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि आरसीबी इस बार चहल को खरीदकर अपनी गलती को सुधार लेगी। चहल पहले भी आरसीबी के लिए खेल चुके हैं और इस फ्रेंचाइजी के लिए उन्होंने कमाल का प्रदर्शन भी किया था, लेकिन इस बार आरसीबी चहल को खरीदने में नाकामयाब रही। पंजाब किंग्स ने युजी को इस बार मेगा ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये में खरीदा है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: अनसोल्ड रहने के बाद पृथ्वी शॉ का वीडियो वायरल, छलक रहा दर्द