---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: RCB का पहला प्रैक्टिस सेशन, विराट नहीं हुए शामिल, सामने आया वीडियो

RCB First Practice Session: आरसीबी के पहले प्रैक्टिस सेशन का वीडियो सामने आया है। जिसमें विराट कोहली नहीं दिखाई दिए। आरसीबी का पहला मैच 22 मार्च को केकेआर के साथ होगा।

Author Published By : Vishal Pundir Updated: Mar 13, 2025 10:16
IPL 2025 RCB
IPL 2025 RCB

IPL 2025 RCB: आईपीएल 2025 की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के साथ होगी। पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमों ने जमकर तैयारियां करना शुरू कर दिया है। वहीं अब आरसीबी के पहले प्रैक्टिस सेशन का वीडियो सामने आया है। जिसमें कप्तान रजत पाटीदार के साथ-साथ इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या भी दिखाई दे रहे हैं। हालांकि विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन के दौरान दिखाई नहीं दिए।

क्या आरसीबी कैंप से नहीं जुड़े विराट?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नए सीजन के पहले प्रैक्टिस सेशन का वीडियो शेयर किया है। जिसमें टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर, दिनेश कार्तिक को भी खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए देखा गया है। सभी खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन पूरी वीडियो के दौरान टीम के सबसे सीनियर और पूर्व कप्तान विराट कोहली नहीं दिखाई दिए। जिसके बाद फैंस के मन में सवाल उठने लगा है कि क्या अभी तक कोहली आरसीबी के साथ नहीं जुड़े हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: वेंकटेश अय्यर की बजाय रहाणे क्यों बने कप्तान? KKR ने किया बड़ा खुलासा

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत लौट चुके हैं सभी खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे। फाइनल मुकाबला 9 मार्च को हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। इसके बाद सभी खिलाड़ी भारत लौटकर अपनी-अपनी आईपीएल टीमों के साथ जुड़ने लगे हैं, लेकिन अभी तक विराट कोहली के आरसीबी कैंप के साथ जुड़ने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

RCB में विराट के 18 साल हुए पूरे

विराट कोहली के आरसीबी में 18 साल पूरे हो गए हैं। कोहली पहले सीजन से लगातार आरसीबी के लिए खेलते आ रहे हैं। कई सालों तक विराट ने आरसीबी की कप्तानी भी की थी, लेकिन आज तक आरसीबी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। वहीं, इस बार आरसीबी ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: KKR के खिलाफ ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग इलेवन, 2 कंगारू खिलाड़ियों को मौका!

First published on: Mar 13, 2025 10:07 AM

संबंधित खबरें