Punjab Kings On Digvesh Rathi: आईपीएल 2025 में फैंस को एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा खिलाड़ियों के बीच रार-तकरार से भी फैंस का भरपूर मनोरंजन हो रहा है। मंगलवार को भी इस लीग में ऐसा ही कुछ हुआ, जहां लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा स्पिनर दिग्वेश राठी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान युवा प्रियांश आर्य को आउट करके प्रतिष्ठित ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ के साथ सभी का ध्यान खींचा। दूसरे पारी में तीसरे ओवर में ही अटैक पर आए 25 साल के स्पिनर ने इस ओवर में अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई।
उन्होंने इसके बाद प्रियांश को चिढ़ाया, जो चर्चा का विषय बन गया। मैच खत्म होने के बाद अब पंजाब की टीम ने दिग्वेश को जवाब दिया है। पंजाब किंग्स ने दिग्वेश के सेलिब्रेशन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘पंजाब किंग्स ने आठ विकेट से जीता मैच।’
Writing off another win! ✍️ pic.twitter.com/jTIh4K5ZAv
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 1, 2025
---विज्ञापन---
प्रियांश ने चौके के साथ किया दिग्वेश का स्वागत
दिग्वेश के दिल्ली स्टेट टीम के साथी प्रियांश ने उनके ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर उनका स्वागत किया था। हालांकि, जब उन्होंने एक और आक्रामक शॉट लगाने की कोशिश की, तो दिग्वेश ने उन्हें तेज गेंद पर चकमा दे दिया। प्रियांश ने गलत समय पर शॉट खेला, जिससे गेंद टॉप एज पर लगी, जहां शार्दुल ठाकुर ने एक आसान कैच लिया। इस हल्के-फुल्के वाकये के बाद मैदानी अंपायर ने तुरंत हस्तक्षेप किया और दिग्वेश को पंजाब के बल्लेबाज से उलझने के खिलाफ चेतावनी भी दी।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के दिग्वेश राठी की निकल गई हवा, BCCI ने दी शर्मनाक हरकत की सजा
BCCI ने दी दिग्वेश को सजा
दिग्वेश सिंह को इस तरह से जश्न मनाने के लिए बीसीसीआई से सजा भी मिली है, जहां उन पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा उनके खाते में एक डिमेरिट पॉइंट्स भी जोड़ा गया है।
सुनील गावस्कर ने लगाई दिग्वेश की क्लास
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने लखनऊ के गेंदबाज को आक्रामक तरीके से विकेट लेने का जश्न मनाने के लिए लताड़ लगाई। उन्होंने मैच में कमेंट्री करते हुए कहा, ‘यदि आपको पिछली गेंद पर चौका या छक्का लगता और तब आप अगली गेंद पर विकेट हासिल कर लेते हैं तो ऐसा सेलिब्रेशन बनता है। लेकिन आप एक गेंदबाज हैं और आपकी 5 गेंद डॉट गईं हैं और छठी गेंद पर आपको विकेट मिलता है, फिर आप ऐसा सेलिब्रेशन करते है तो समझ नहीं आता है। इस जेस्चर का मतलब है कि आपको विकेट की उम्मीद नहीं थी और आप दिखावा करने की कोशिश कर रहे है।’
यह भी पढ़ें: IPL 2025: दिग्वेश राठी के सेलिब्रेशन पर भड़के सुनील गावस्कर, जमकर लगाई लताड़