---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: मुंबई पर भारी पड़ी गुजरात के इस पेसर की ‘कंजूसी’, झटक लिया मैच का सबसे बड़ा अवॉर्ड

Prasidh Krishna: मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्द कृष्णा ने 4 ओवरों के अपने कोटे में 18 रन देकर 2 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 30, 2025 11:54
Mumbai Indians vs Gujarat Titans

Prasidh Krishna POTM: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए आईपीएल 2025 के नौवें मुकाबले में मेजबान गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से मात दी। टीम की इस जीत में कई खिलाड़ियों का योगदान अहम रहा, जिसमें सबसे खास है तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन। उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर ना सिर्फ मुंबई के बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसाया, बल्कि दो अहम विकेट झटककर टीम को जीत भी दिलाई। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 18 रन दिए, जिसमें 14 डॉट गेंदें भी शामिल हैं।

मैच में गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 63 जबकि मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 48 रनों की सर्वाधिक पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के लिए दावेदारी ठोकी, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों पर ही प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी भारी पड़ गई। इस हाई-स्कोरिंग मैच में ज्यादातर गेंदबाजों की पिटाई हो रही थी, लेकिन कृष्णा का प्रदर्शन लाजवाब रहा, जहां उन्होंने सिर्फ 4.50 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई के खिलाफ लगी चोट के बाद क्या फिट हैं साई सुदर्शन? कप्तान गिल ने दिया अपडेट

कृष्णा ने मैच में डालीं 14 डॉट गेंदें

उनकी मैच में फेंकी गई 14 डॉट बॉल ने भी मुंबई की बैटिंग लाइनअप पर काफी दवाब बनाया। उन्होंने इस दौरान तिलक वर्मा और सूर्यकुमार को पवेलियन की राह दिखाई, जिन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। कृष्णा ने 12वें ओवर में तिलक वर्मा को आउट किया और 16वें ओवर में सूर्यकुमार को आउट करके मुंबई को बड़ा झटका दिया। सूर्यकुमार का विकेट तब आया, जब मुंबई को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी। उनके आउट होते ही गुजरात की टीम मुंबई पर हावी हो गई और आखिर में टीम को जीत भी हासिल हुई।

प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा, ‘अभी मेरे पास कोई शब्द नहीं है। मैं वास्तव में गेंदबाजी करने के लिए बेताब था। हम बैठे थे और देख रहे थे कि पहली पारी कैसी रही। इसलिए हम समझ गए कि विकेट में स्लोअर बॉल फेकना सही होगा।’

यह भी पढ़ें: IPL 2025: पहले ही मैच में बढ़ गई हार्दिक पांड्या की टेंशन, BCCI ने ठोक दिया लाखों का जुर्माना

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Mar 30, 2025 11:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें