---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025 Points Table: KKR vs PBKS मैच के बाद बदला अंक तालिका का हाल, इस टीम को हुआ तगड़ा नुकसान

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल का हाल बदल गया है। 26 अप्रैल को केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया मुकाबला रद्द हो गया है।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 27, 2025 00:04

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था। पंजाब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 201 रनों का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में केकेआर 1 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी। बारिश की वजह से मैच का नतीजा नहीं निकला। दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले। हालांकि इस मैच के बाद अंक तालिका का हाल बदल गया। इस मैच के बाद पंजाब किंग्स को तगड़ा नुकसान हुआ। पंजाब ने इस मैच में विशाल स्कोर बनाया था। ऐसे में पंजाब जीत का बड़ा दावेदार था। लेकिन मुकाबला रद्द होने के बाद पंजाब को 1 अंक ही मिला।

पंजाब चौथे स्थान पर

इस मैच के बाद पंजाब किंग्स 11 अंक के साथ चौथे नंबर पर बरकरार है। पंजाब किंग्स ने अब तक 9 मैच खेले हैं। इस दौरान पंजाब ने 5 जीत 3 हार हासिल की है, जबकि 1 मैच रद्द हुआ। पंजाब अगर इस मैच को जीत जाती तो वह अंक तालिका में प्लेऑफ की दावेदारी को मजबूत कर सकती थी। लेकिन केकेआर के खिलाफ उसे 1 अंक से संतुष्ट होना पड़ा। वहीं बात केकेआर की करें तो वह सातवें स्थान पर है। केकेआर ने खेले गए 9 मैच में 3 जीत हासिल की है, जबकि 5 मैच में टीम को निराशा हाथ लगी है। 1 मैच रद्द हुआ है। केकेआर के पास 7 अंक हैं।

---विज्ञापन---

वहीं गुजरात टाइटंस 12 अंक के साथ पहले नंबर पर है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स के पास भी 12 अंक हैं। तीसरे नंबर पर आरसीबी भी 12 अंक बटोर कर प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। फिलहाल ये 3 टीमें प्लेऑफ की रेस में प्रबल दावेदार हैं।

IPL 2025 पॉइंट्स ताजा टेबल 

टीम मैच जीत हार टाई बिना रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट (NRR)
गुजरात टाइटंस 8 6 2 0 0 12 +1.104
दिल्ली कैपिटल्स 8 6 2 0 0 12 +0.657
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 9 6 3 0 0 12 +0.482
पंजाब किंग्स 9 5 3 0 1 11 +0.177
मुंबई इंडियंस 9 5 4 0 0 10 +0.673
लखनऊ सुपर जायंट्स 9 5 4 0 0 10 -0.054
कोलकाता नाइट राइडर्स 9 3 5 0 1 7 +0.212
सनराइजर्स हैदराबाद 9 3 6 0 0 6 -1.103
राजस्थान रॉयल्स 9 2 7 0 0 4 -0.625
चेन्नई सुपर किंग्स 9 2 7 0 0 4 -1.302

 

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Apr 27, 2025 12:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें