IPL 2025 RR vs PBKS: आईपीएल 2025 में बीते दिन 2 मैच खेले गए। जिसमें से दूसरा मैच मुल्लांपुर स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शाम 7:30 बजे खेला गया था। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 50 रन से शानदार जीत हासिल की। सीजन-18 में पंजाब किंग्स को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस मैच में एक समय पंजाब की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही थी और फैंस को ऐसा लग रहा था कि श्रेयस अय्यर की टीम आसानी से मैच को जीत लेगी, लेकिन फिर 2 ही गेंद पर पूरा मैच पलट गया था।
इन 2 गेंदों पर पलट गया मैच
इस मैच में पंजाब किंग्स के 131 रन तक 4 विकेट गिर गए थे, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल और नेहाल वढेरा की जोड़ी क्रीज पर टिकी हुई थी। मैक्सवेल और वढेरा की जोड़ी तेजी से रन बना रही थी और पंजाब का पलड़ा मैच में भारी दिखाई दे रहा था, लेकिन फिर 2 गेंद पर अचानक से पूरा मैच पलट गया। दरअसल 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर महीश तीक्षाणा ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट करके पंजाब किंग्स को बड़ा झटका दिया। मैक्सवेल 30 रन बनाकर आउट हुए।
Crucial breakthroughs, courtesy of the #RR spinners 🕸 👌
Maheesh Theekshana and Wanindu Hasaranga send back the well set duo 💪#PBKS need 70 to win from 4 overs.
---विज्ञापन---Updates ▶ https://t.co/kjdEJyebLM#TATAIPL | #PBKSvRR pic.twitter.com/tBB78h8DlZ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2025
इसके बाद 16वें ओवर की पहली ही गेंद पर वानिंदु हसरंगा ने नेहाल वढेरा के रूप में पंजाब किंग्स को सबसे बड़ा झटका दिया और वढेरा का विकेट गिरने के साथ ही पंजाब किंग्स की जीत की उम्मीदें टूट गई थी। नेहाल वढेरा इस मैच में 41 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए थे।
I.C.Y.M.I
Some impressive shots were on display 👌
Nehal Wadhera with another eye-catching innings of 62(41) 👏
Updates ▶ https://t.co/kjdEJydDWe#TATAIPL | #PBKSvRR | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/xeAysSAelb
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2025
155 रन पर सिमट गई थी पंजाब किंग्स की पारी
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे। राजस्थान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 67 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा रियान पराग ने नाबाद 43 रन बनाए थे। 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना पाई थी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: कप्तान बनते ही संजू सैमसन ने बनाया धांसू रिकॉर्ड, इस मामले में निकले सबसे आगे