Nitish Rana On Sanju Samson: आईपीएल 2025 में बुधवार को इस सीजन का पहला सुपर ओवर देखने को मिला, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज की। मैच में राजस्थान के लिए नीतीश राणा ने 28 गेंदों पर 51 रन बनाए और 18वें ओवर तक क्रीज पर डटे रहे। उनके अलावा टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने भी 37 गेंदों पर 51 रनों का योगदान दिया। हालांकि जब सुपर ओवर में बैटिंग करने की बारी आई, तो यहां कप्तान संजू सैमसन ने रियान पराग और शिमरोन हेटमायर पर भरोसा जताया।
उनके इस फैसले ने कहीं ना कहीं टीम को नुकसान पहुंचाया। आलम यह था कि सुपर ओवर में एक विकेट गिरने के बाद भी सैमसन ने जायसवाल को बल्लेबाजी के लिए भेजा और इस तरह एक बार फिर नीतीश की अनदेखी की गई। मैच खत्म होने के बाद नीतीश ने कप्तान सैमसन के इस फैसले पर अपनी बात रखी है।
WHAT A KNOCK BY NITISH RANA – 26 BALL FIFTY VS DC. 👏 pic.twitter.com/Wry7KhEU9A
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 16, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IPL 2025: संजू सैमसन से हो गई भारी चूक, सुपर ओवर में इस बल्लेबाज को नजरअंदाज करना पड़ा भारी
तो आप यह सवाल नहीं पूछते- नीतीश
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश ने इस मुद्दे पर बात की, जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैनेजमेंट फैसला लेता है, कोई एक व्यक्ति नहीं। कप्तान के साथ दो अन्य सीनियर खिलाड़ी और कोच भी होते हैं। अगर शिमरोन हेटमायर ने दो छक्के लगाए होते, तो आप यह सवाल नहीं पूछते।’ उन्होंने बताया कि क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां मैनेजमेंट और सहयोगी स्टाफ के बीच चर्चा के आधार पर फैसले लिए जाते हैं।
एक व्यक्ति कभी भी इस तरह के फैसले नहीं लेता- नीतीश
उन्होंने आगे कहा, ‘एक व्यक्ति कभी भी इस तरह के फैसले नहीं लेता। मैनेजमेंट और सहयोगी स्टाफ ऐसी चीजों पर चर्चा करने के लिए मौजूद होते हैं। अगर फैसला हमारे पक्ष में होता, तो आपका सवाल अलग होता। अगर संदीप शर्मा ने सुपर ओवर में अच्छी गेंदबाजी की होती, तो यह सवाल नहीं आता। हमने एक बड़ा शॉट कम खेला। हमने सुपर ओवर में 15 रन बनाने का टारगेट रखा था।’
यह भी पढ़ें: IPL 2025: गेंद दर गेंद पलटती गई बाजी, ऐसा थी ‘रोमांचक’ सुपर ओवर की कहानी