---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास, वानखेड़े स्टेडियम में चकनाचूर हुआ KKR का धांसू रिकॉर्ड

Mumbai Indians: पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 1, 2025 10:27
Kolkata Knight Riders

MI vs KKR: आईपीएल 2025 में सोमवार को पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने डिफैंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर इतिहास रच दिया और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। लगातार दो मैचों में हार के साथ सीजन की शुरुआत करने वाली मुंबई की टीम ने जीत की राह पर लौटते हुए केकेआर को एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से मात दी। इस मैच में जीत दर्ज करके मुंबई ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

मुंबई की टीम ने रचा इतिहास

दरअसल अब तक किसी एक ही वेन्यू पर सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड केकेआर के नाम था, जिसने अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर 52 मुकाबले जीते थे। लेकिन अब यह रिकॉर्ड मुंबई की टीम के नाम हो गया है, जिसने वानखेड़े स्टेडियम में 53वीं जीत दर्ज की है। इसके साथ ही मुंबई की टीम आईपीएल के किसी ग्राउंड पर एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीम भी बन गई है।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: IPL 2025: क्या सनराइजर्स हैदराबाद को मिलेगा न्याय? शिकायत के बाद CM ने दिए HCA के खिलाफ जांच के आदेश

मुंबई ने कोलकाता को पछाड़ा

टीम को वानखेडे़ स्टेडियम में सोमवार को कोलकाता के खिलाफ मिली जीत उनकी दसवीं जीत थी। हार्दिक की टीम ने इस मामले में भी कोलकाता को पीछे छोड़ा है, जिसने कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर पंजाब किंग्स के खिलाफ 9 मैच जीते हैं।

डेब्यू मैच में अश्विनी कुमार ने रचा इतिहास

लगातार दो हार के बाद मुंबई ने इस मैच में अश्विनी कुमार को डेब्यू करने का मौका दिया। इस युवा गेंदबाज ने अपने कप्तान और टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया और पहले ही मैच में चार विकेट झटककर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। 23 साल के इस खिलाड़ी ने मैच में अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल के रूप में बड़े विकेट झटके। बड़ी बात यह है कि उन्होंने आईपीएल में डेब्यू से पहले घरेलू क्रिकेट में सिर्फ दो टी-20 मैच खेले थे।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, महज 2 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी को मिली जगह

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 01, 2025 10:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें