Mitchell Starc Super Over: आईपीएल 2025 में बुधवार को सुपर ओवर का रोमांच देखने को मिला, जहां इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रही दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराया। टीम की इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क रहे, जिन्होंने सुपर ओवर में धांसू गेंदबाजी करके मैच को अपनी टीम की ओर मोड़ दिया। उन्होंने सुपर ओवर में पहले खेलने वाली राजस्थान की टीम के बल्लेबाजों को सिर्फ 11 रन बनाने दिए।
इसके बाद केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने इस टारगेट को सिर्फ चार गेंदों में ही हासिल कर लिया। इस के साथ ही दिल्ली की टीम ने इस सीजन की पांचवीं जीत हासिल की है और उसके पॉइंट्स टेबल में दस पॉइंट्स हो गए हैं। यह 1453 दिनों बाद आईपीएल में दिल्ली का पहला सुपर ओवर था, जिसे डालने का मौका स्टार्क को मिला।
When he’s bowling, it’s never over🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
11 Runs in Super Over
8 Runs in 20th Over
8Runs in 18th Over---विज्ञापन---THIS IS PEAK STARC 🫡👌🙏#MitchellStarc #IPL2025 #DCvsRR pic.twitter.com/ys4dSgSUIf
— crick news 📰🗞️ (@SubhashJak45104) April 17, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पहले चोरी फिर सीनाजोरी… अंपायर से भिड़ गया राजस्थान का धुरंधर, हाथ मिली निराशा
भरोसे पर खरा उतरे स्टार्क
उन्होंने भी अपने कप्तान अक्षर पटेल का भरोसा जीतते हुए उनके इस फैसले को सही साबित किया। दिल्ली ने इसी के साबित कर दिया है कि वो सुपर ओवर की असली बॉस है, जहां टीम ने हर बार सुपर ओवर में जीत हासिल की है। राजस्थान ने मैच में 19वें ओवर तक कड़ी मेहनत की थी और मैच लगभग अपने नाम कर लिया था। ऐसा इसलिए है क्योंकि तब टीम को छह गेंदों पर सिर्फ नौ रन बनाने थे और उसके दो सेट बल्लेबाज क्रीज पर थे। लेकिन यहां स्टार्क ने सनसनीखेज गेंदबाजी करके राजस्थान को यह टारगेट हासिल करने से रोक दिया।
स्टार्क ने डिफेंड किए 8 रन
स्टार्क ने सुपर ओवर से पहले राजस्थान की पारी के आखिरी ओवर में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ रन डिफेंड किए। उन्होंने आखिरी ओवर में अपनी ताकत पर कायम रहते हुए नियमित रूप से यॉर्कर फेंकी और रॉयल्स के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया। कंगारू तेज गेंदबाज ने मैच में अपने कोटे के चार ओवरों में 36 रन लुटाकर नीतीश राणा को पवेलियन भेजा। उन्होंने मैच के टाई खत्म होने के बाद सुपर ओवर में भी मोर्चा संभाला और सिर्फ 11 रन दिए।
यह भी पढ़ें: DC vs RR: 1,1,2,2… आखिरी ओवर में मिचेल स्टार्क ने ऐसे पलटा मैच, फैंस की थम गई थी सांसे!