IPL 2025 MI vs PBKS: आईपीएल 2025 में बीती रात मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच अहम मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों का ये आखिरी लीग मैच था, जिसमें पंजाब किंग्स ने बाजी मारी। इस मैच को जीतने के साथ ही श्रेयस अय्यर की पंजाब पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस को पछाड़कर पहले पायदान पर पहुंच गई है। वहीं पंजाब के हाथो मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या थोड़े निराश दिखे और उन्होंने बताया कि आखिर मैच में कहां मुंबई इंडियंस पीछे रह गई?
हार के बाद निराश दिखे हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने कहा “विकेट जिस तरह से खेल रहा था, हम निश्चित रूप से 20 रन पीछे रह गए। ऐसा होता है, हम वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, यह उन दिनों में से एक था जब हम वास्तव में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल पाए और इसका हमें नुकसान उठाना पड़ा। आईपीएल ऐसा ही है, इस फ्रेंचाइजी ने पांच ट्रॉफी जीती हैं, यह हमेशा कठिन रहा है। जब भी आप गति कम करते हैं, तो दूसरी टीमें भी गेम जीतने के लिए बहुत उत्सुक होती हैं। संदेश सरल होगा, यह सिर्फ एक झटका था, इससे सीखें और नॉकआउट की ओर बढ़ें।”
आगे उन्होंने कहा “कुल मिलाकर, हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। एलिमिनेटर में कुल मिलाकर, अच्छा क्रिकेट खेलें, अच्छी बल्लेबाजी करें, अच्छी गेंदबाजी करें, योजनाओं पर काम करें, देखें कि बल्लेबाजी समूह के रूप में कौन सा खाका काम करेगा। गेंदबाज पूरे सीजन में वाकई अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बल्लेबाजी करते हुए, हम सही ट्रैक पर सही खाका तैयार करेंगे और अगर हम पहले बल्लेबाजी करते हैं, तो हम किस गति से बल्लेबाजी करना चाहते हैं। कुछ चीजें हैं जिन्हें हमें पहचानने की जरूरत है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमें ज्यादा घबराना चाहिए। हमें पता था कि क्या दांव पर लगा है। एलिमिनेटर का इंतजार है।
Sealing a Q1 spot in style 🤌
---विज्ञापन---Captain Shreyas Iyer adds the finishing flair as #PBKS defeat #MI in Jaipur ❤
Scorecard ▶ https://t.co/Dsw52HOtga#TATAIPL | #PBKSvMI | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/x93pqi4hxn
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2025
पंजाब ने 7 विकेट से जीता मैच
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 184 रन बनाए थे। मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली। इसके बाद पंजाब किंग्स ने इस लक्ष्य को 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। पंजाब की तरफ से जोश इंगलिस ने सबसे ज्यादा 73 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें:- PBKS vs MI: प्रियांश-इंग्लिस ने किया मुंबई का काम तमाम, पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंची पंजाब किंग्स