IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की नई सलामी जोड़ी देखने को मिल सकती है। क्योंकि मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने अपने कप्तान और सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आईपीएल 2025 में विराट कोहली का नया जोड़ीदार आरसीबी के लिए कौन होने वाला है? पिछले कई आईपीएल सीजन से विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत कर रहे थे लेकिन इस बार ऐसा होता हुआ नहीं दिखेगा। अब कोहली के नए जोड़ीदार को लेकर 2 धाकड़ खिलाड़ियों का नाम सामने निकलकर आ रहा है।
1. ड्वेन कॉन्वे
न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ड्वेन कॉन्वे को इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया है। जिसके बाद ये खिलाड़ी मेगा ऑक्शन का हिस्सा होने वाला है। ऐसे में सलामी बल्लेबाज के रूप में आरसीबी इस कीवी प्लेयर को मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है। कॉन्वे की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। दो सीजन कॉन्वे ने सीएसके के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। ऐसे में आरसीबी दाएं और बाएं हाथ के कॉम्बिनेशन को देखते हुए कॉन्वे पर दांव खेल सकती है।
Devon Conway in IPL 2023 :
Inns – 15
Runs – 672
Avg – 51.69
POTM in Final---विज्ञापन---The streets won’t forget 💛 pic.twitter.com/GZa14JiDTC
— Beast (@Beast__07_) July 8, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: कौन होगा RCB का नया कप्तान? जल्द होने वाला है बड़ा फैसला
2. केएल राहुल
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2025 में आरसीबी का हिस्सा होंगे ये अटकलें मेगा ऑक्शन से पहले काफी ज्यादा लगाई जा रही है। राहुल पहले भी आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। दूसरी तरफ आरसीबी को एक विकेटकीपर की जरूरत है, ऐसे में राहुल सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। इससे पहले राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के लिए ओपनिंग करते हुए देखा गया था। इस बार राहुल को एलएसजी द्वारा रिलीज कर दिया गया है। जिसके बाद ये खिलाड़ी मेगा ऑक्शन का हिस्सा हो सकता है।
KL Rahul said – “When I was in RCB, I used to watch Virat Kohli’s fitness journey and his commitment and Training and try to follow and replicate in my routine & my training. From that season my performances in IPL & First Class Cricket went up & get better”. (Star Sports). pic.twitter.com/gjcQxP3eSZ
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 13, 2024
आरसीबी ने 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन
मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने महज तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया। जिसमें विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल शामिल हैं। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, विल जैक्स और फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने रिलीज करने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: टीम इंडिया को डरा रहा पर्थ का रिकॉर्ड, मोहम्मद शमी भी नहीं है साथ