IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अब जल्द ही सभी टीमें अपने-अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने वाली है। ऐसे में फैंस की नजरें आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस पर रहने वाली है। वहीं मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर अब ताजा अपडेट सामने आया है, जिसके बाद लगभग तय हो गया है कि मुंबई इंडियंस सूर्या को रिटेन करेगी या रिलीज?
सूर्यकुमार होंगे रिटेन!
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले इस बार मुंबई इंडियंस काफी बदलाव के मूड में दिखाई दे रही है। जिस तरह से हाल ही में टीम के हेड मार्क बाउचर को हटाकर महेला जयवर्धने को नया हेड कोच बनाया गया है, उससे साफ है कि इस बार मुंबई में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
#IPLRetention
So @BCCI #T20 captain @surya_14kumar has decided to stay back with @mipaltan. Possibly he will play once again under @hardikpandya7 ‘s leadership, the man he leads in national setup. It’s indeed a relief for @mipaltan fans.#CricketTwitter— Kushan Sarkar (@kushansarkar) October 17, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- भारत के इस दिग्गज ने बनाया था ये महारिकॉर्ड, विराट और सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर पाए ये कारनामा
वहीं अब बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है कि ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस सूर्यकुमार यादव को रिटेन करने वाली है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव को रिटेन करने का मन बना लिया है। हालांकि उनको किस राशि के तहत रिटने किया जाएगा, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है।
This is massive,Rohit Sharma to stay with Mumbai Indians.Thats tells you a lot about the power of money.
He is set to be retained along with Hardik Pandya,Suryakumar Yadav and Jasprit Bumrah
Now Hardik is not even vice captain but he will play under him pic.twitter.com/2j5FZILBiO
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) October 17, 2024
इन खिलाड़ियों को भी MI करेगी रिटेन!
सूर्यकुमार यादव के अलावा मुंबई इंडियंस को पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी रिटेन करेगी। इन खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए मुंबई इंडियंस को लगभग 61 करोड़ रुपये के आस-पास खर्च करने होंगे। पिछले सीजन मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने का बड़ा फैसला किया था। अब एक बार फिर से हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL की बड़ी टीम ने कैप्टन को किया रिलीज! मेगा ऑक्शन का बनेंगे हिस्सा, एक और स्टार का नाम