Mayank Yadav Injury: आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को अपना अगला मैच 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से खेलना है। इस मैच से पहले टीम को बड़ी राहत मिली है, जहां स्टार खिलाड़ी मयंक यादव को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) से एलएसजी के कैंप में शामिल होने के लिए हरी झंडी मिल गई है। मयंक के 15 अप्रैल को टीम से जुड़ने की संभावना है, क्योंकि वह अपनी पीठ और पैर की चोट से उबर चुके हैं। वह 19 अप्रैल को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अगला मैच भी खेल सकते हैं।
🚨 GOOD NEWS FOR LUCKNOW 🚨
---विज्ञापन---– Mayank Yadav is likely to join the LSG squad tomorrow. [Sports Tak] pic.twitter.com/iPfRqP1ahb
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 14, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘जंगल में मोर नाचा किसने देखा’, नवजोत सिंह सिद्धू ने सरेआम उड़ाया करुण नायर का मजाक
मयंक करेंगे टीम की टेंशन दूर
एनसीए सूत्रों ने बताया कि मयंक खुद चुनौती के लिए तैयार हैं और इस सप्ताह मैच के लिए तैयार हो जाएंगे। एक सूत्र ने कहा, ‘वह पूरी तरह से फिट हैं और अब खेलने के लिए तैयार हैं।’ बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लखनऊ की टीम तेज गेंदबाजी के मोर्चे पर संघर्ष कर रही है, ऐसे में मयंक के टीम में शामिल होने पर टीम को निश्चित तौर पर बूस्ट मिलेगा।
लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं मयंक
अपनी स्पीड के लिए मशहूर मयंक बांग्लादेश के खिलाफ भारत की घरेलू टी-20 सीरीज के दौरान पीठ में चोट लगने की वजह से काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि वह जल्दी ठीक होने की राह पर थे, लेकिन आखिरी समय में पैर की अंगुली में लगी चोट ने उनके आईपीएल 2025 अभियान को और भी मुश्किल बना दिया।
पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है LSG
लगातार चोट ने उनके आईपीएल 2025 के बचे हुए सीजन में खेलना भी संदिग्ध कर दिया था। हालांकि अच्छी बात यह है कि अब वो पूरी तरह ठीक हो गए हैं और इस लीग में धमाका करने के लिए तैयार हैं। उनकी टीम इस समय छह मैचों में से चार में जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अंपायर ने अचानक रोका मैच और की हार्दिक पांड्या के बैट की जांच, सामने आई बड़ी वजह