---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: गुजरात टाइटंस की टीम में वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी की एंट्री, इस बार नया होगा रोल

IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 से पहले अपने पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू वेड को नई जिम्मेदारी सौंपी है और उन्हें असिस्टेंट कोच बनाया गया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 9, 2025 08:15
Gujarat Titans

IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 से पहले अपने पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू वेड को असिस्टेंट कोच के रूप में शामिल किया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज वेड गुजरात के साथ दो सीजन 2022 और 2024 में जुड़े थे। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने और कोचिंग के अवसरों को आगे बढ़ाने की वजह से ही उन्होंने आईपीएल 2025 से पहले आयोजित हुए मेगा ऑक्शन में भाग नहीं लिया था।

शनिवार को गुजरात ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर वेड के जुड़ने की घोषणा की। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का इस टीम के साथ आखिरी सीजन 2022 में आया था, जिस साल उन्होंने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था। वेड अब हेड कोच आशीष नेहरा, बैटिंग कोच पार्थिव पटेल और असिस्टेंट कोच आशीष कपूर और नरेंद्र नेगी के साथ जुड़ेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: फाइनल में तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर विराट कोहली, सचिन-गांगुली छूट जाएंगे पीछे!

वेड ने 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में किया था शानदार प्रदर्शन

बता दें कि वेड का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा, जहां उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर 2021 में ऑस्ट्रेलिया की टी-20 वर्ल्ड कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में मैच जिताऊ पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचाया था। आईपीएल में वेड पहली बार 2011 में दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़े थे, लेकिन तब उनका प्रभाव सीमित था। 2022 में टाइटंस में शामिल होने पर बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने अपने पहले साल में ही खिताब जीत लिया।

भारत में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के मेंबर भी रहे वेड

दिलचस्प बात यह है कि वेड उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा थे, जिसने 2023 में भारतीय धरती पर आईसीसी वर्ल्ड कप जीता था। आईपीएल 2025 के करीब आते ही गुजराl की टीम पॉजीटिव शुरुआत करने की कोशिश करेगी। शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ घरेलू मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

यह भी पढ़ें: Video: क्या फाइनल मुकाबले में पिच से मिलेगी स्पिनर्स को मदद, सामने आई बड़ी अपडेट

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Mar 09, 2025 08:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें