IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगा है। ऋषभ पंत इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने वाले हैं, लेकिन टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाज मयंक यादव इंजरी के चलते सीजन-18 के पहले हाफ से बाहर हो गए हैं। जिससे एलएसजी की मुश्किलें थोड़ी बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। अब मयंक यादव के बाहर होने के बाद एलएसजी की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव देखने को मिलने वाला है।
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
मयंक यादव के बाहर रहने के बाद तेज गेंदबाज आकाश दीप और शमर जोसेफ पर नजरें रहने वाली हैं। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स ने आकाश दीप को 8 करोड़ रुपये में खरीदा था। अभी तक इस खिलाड़ी को एक ही सीजन में खेलने का मौका मिला है। पिछले सीजन आकाश दीप को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलना का मौका मिला था। उन्होंने 8 मैच खेले थे, जिसमें गेंदबाजी करते हुए आकाश दीप ने 7 विकेट चटकाए थे। इस बार मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने इस गेंदबाज रिलीज कर दिया था।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 3 टीमों की बढ़ी टेंशन, पहले ही हाफ में हो सकता है बड़ा नुकसान
शमर जोसेफ के रूप में लखनऊ सुपर जायंट्स के पास मयंक यादव का अच्छा विकल्प है। हालांकि, पिछला सीजन शमर के लिए कुछ खास नहीं रहा था। वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज को आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने महज एक मैच ही खेला था। आईपीएल में शमर जोसेफ ने महज एक ही मैच खेला है। जिसमें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 47 रन खर्च किए थे और उनको कोई विकेट नहीं मिला था।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आयुष बदोनी, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, आकाश दीप/शमर जोसेफ, मोहसिन खान।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी चोट की वजह से हुआ बाहर