---विज्ञापन---

खेल

CSK vs PBKS: पंजाब की जीत से Points Table में मची उथल-पुथल, IPL 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी चेन्नई

IPL 2025 Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वहीं, पंजाब किंग्स ने जीत के साथ लंबी छलांग लगाई है।

Author Shubham Mishra Updated: May 1, 2025 07:49
IPL 2025

IPL 2025 Points Table: अपने ही होम ग्राउंड पर मिली एक और हार के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से आउट हो चुकी है। चेपॉक के मैदान पर माही की सेना को पंजाब के शेरों ने 4 विकेट से धो डाला। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की पूरी टीम 190 रन बनाकर ऑलआउट हुई। सैम करन ने बल्ले से जमकर धूम मचाई और 47 गेंदों पर 88 रन की विस्फोटक पारी खेली। वहीं, डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रनों का योगदान दिया। हालांकि, पंजाब के बैटर्स ने इस लक्ष्य को हंसते-खेलते हुए 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों में 72 रन ठोके, तो प्रभसिमरन सिंह के बल्ले से एक और अर्धशतकीय पारी निकली।

प्वाइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल

पंजाब किंग्स की जीत से आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में जबरदस्त उथल-पुथल मचा है। पंजाब ने इस सीजन की छठी जीत के साथ लंबी छलांग लगाई है और टीम टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। पंजाब ने मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स को एक-एक पायदान नीचे ढकेल दिया है। मुंबई अब तीसरे नंबर पर खिसक गई है, तो गुजरात चौथे और दिल्ली के दबंग पांचवें नंबर पर काबिज हैं। टेबल की टॉप पोजीशन पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कब्जा बरकरार है। आरसीबी के सबसे ज्यादा 14 पॉइंट हैं।

---विज्ञापन---

लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में नहीं पहुंची सीएसके

आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका है जब चेन्नई सुपर किंग्स लगातार दूसरी बार प्लेऑफ का टिकट कटाने में नाकाम रही है। पंजाब के खिलाफ टीम को इस सीजन की अपनी 8वीं हार का मुंह देखना पड़ा। 10 मैचों में आठ मैच गंवाकर चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। सीएसके के अभी कुल पॉइंट 4 हैं और बचे हुए चार मैचों को जीतकर भी टीम सिर्फ 10 पॉइंट पर ही पहुंच पाएगी। टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा। ना तो चेन्नई के बल्लेबाज कुछ कमाल दिखा सके और ना ही टीम के बॉलर्स लय में दिखाई दिए।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: May 01, 2025 07:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें