IPL 2025 Points Table: चिन्नास्वामी के मैदान पर गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 8 विकेट से धोया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 169 रन लगाए। टीम की ओर से लियाम लिविंगस्टन ने 54 रन की तेज तर्रार पारी खेली, जबकि अंतिम ओवरों में टिम डेविड ने 18 गेंदों पर 32 रन की तूफानी पारी खेली। गुजरात ने 170 रनों के लक्ष्य को हंसते-खेलते हुए सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जोस बटलर ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई और अर्धशतक बनाकर नाबाद रहे। वहीं, साई सुदर्शन का बल्ला एक बार फिर बोला और उन्होंने 49 रन बनाए। इस हार से आरसीबी को भारी नुकसान हुआ है और टीम ने टॉप पोजीशन गंवा दी है।
आरसीबी ने गंवाई टॉप पोजीशन
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली हार के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी की बादशाहत खत्म हो गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तीसरे नंबर पर खिसक गई है। वहीं, पंजाब किंग्स नंबर वन पर पहुंच गई है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर काबिज है। हालांकि, जीत के बावजूद गुजरात चौथे स्थान पर बरकरार है। कोलकाता नाइट राइडर्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है, तो राजस्थान 9वें नंबर पर है।
On Display: Brute Force 💪
Scorecard ▶ https://t.co/teSEWkWPWL #TATAIPL | #RCBvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/XyHwMy3KVl
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2025
IPL 2025 POINTS TABLE. 📈
– PBKS are the new Table Toppers. 1️⃣ pic.twitter.com/zf8i4D45yX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 2, 2025
गुजरात ने चखा जीत का स्वाद
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुभमन गिल 14 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, साई सुदर्शन और जोस बटलर ने इसके बाद बल्ले से जमकर धमाल मचाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े। सुदर्शन ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर 49 रन ठोके। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 7 चौके और एक सिक्स जमाया। बटलर ने दूसरे छोर से खूब तबाही मचाई और तूफानी अर्धशतक जमाया। बटलर के बल्ले से 39 गेंदों पर 73 रन निकले। अपनी इस इनिंग के दौरान जोस ने 5 चौके और छह छक्के जमाए। रदरफोर्ड ने 17 गेंदों में 24 रन जड़े और टीम को शानदार जीत दिलाई।
लिविंगस्टन-डेविड ने खेली सूझबूझ भरी पारी
इससे पहले टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और विराट कोहली 7 रन बनाकर आउट हुए। फिल सॉल्ट भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 14 रन बनाकर सिराज का शिकार बने। पडिक्कल भी सस्ते में पवेलियन लौटे। हालांकि, लिविंगस्टन ने इसके बाद जितेश शर्मा के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी जमाई। जितेश ने 21 गेंदों पर 33 रन की अहम पारी खेली। वहीं, लिविंगस्टन ने 40 गेंदों पर 54 रन ठोके। अंतिम ओवरों में टिम डेविड ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 18 गेंदों पर 32 रन ठोके, जिसके दम पर आरसीबी 169 रन के स्कोर पर पहुंचने में सफल रही। इस सीजन में आरसीबी की यह पहली पारी है।