---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: मुंबई पर जीत का LSG को हुआ पॉइंट्स टेबल में फायदा, कहां खड़ी है मुंबई इंडियंस?

IPL 2025: शुक्रवार को मुंबई पर जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में एलएसजी को एक स्थान का फायदा हुआ है, वहीं मुंबई की टीम सातवें नंबर पर पहुंच गई है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 5, 2025 08:56
LSG vs MI

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया। मैच में पहले बैटिंग का न्योता मिलने पर एलएसजी ने हार्दिक पांड्या के पांच विकेट के बावजूद 8 विकेट पर 203 रन बनाए। टीम के लिए मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने तेज फिफ्टी जड़कर बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। मुंबई के कप्तान ने 36 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

सूर्यकुमार ने खेली 67 रनों की पारी

204 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली। हालांकि उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। इस मैच में जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में एलएसजी को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह छठे नंबर पर पहुंच गया है, वहीं मुंबई की टीम सातवें नंबर पर खिसक गई है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

यहां देखें लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल का हाल

स्थान टीम का नाम मैच जीते हारे नेट रन रेट (NRR) पॉइंट्स
1 पंजाब किंग्स 2 2 0 +1.485 4
2 दिल्ली कैपिटल्स 2 2 0 +1.320 4
3 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 3 2 1 +1.149 4
4 गुजरात टाइटंस 3 2 1 +0.807 4
5 कोलकाता नाइट राइडर्स 4 2 2 -0.346 4
6 लखनऊ सुपर जायंट्स 4 2 2 +0.048 4
7 मुंबई इंडियंस 4 1 3 +0.108 2
8 चेन्नई सुपर किंग्स 3 1 2 -0.771 2
9 राजस्थान रॉयल्स 3 1 2 -1.112 2
10 सनराइजर्स हैदराबाद 4 1 3 -1.199 2

यह भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के खिलाफ मिली हार के बाद निराश दिखे हार्दिक पांड्या, बताया हार का कारण

हार्दिक पांड्या ने पहली बार झटके पांच विकेट

मैच में मुंबई के कप्तान पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 36 रन देकर पांच विकेट झटके के शानदार आंकड़े हासिल किए, लेकिन बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद एलएसजी को 8 विकेट पर 203 रन बनाने से नहीं रोक पाए। जीत के लिए 204 रनों का पीछा करते हुए मुंबई की टीम निर्धारित ओवरों में 20 ओवरों में 5 विकेट पर 191 रन ही बना सकी। टीम के लिए सूर्यकुमार के अलावा नमन धीर ने 24 गेंदों पर 46 रन जबकि मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद भी टीम को जीत नहीं मिल सकी।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: तिलक को लेकर कप्तान हार्दिक से हो गई बड़ी ‘गलती’, लोग उठा रहे सवाल

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 05, 2025 08:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें