IPL 2025 RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों पर कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक कहर बनकर टूटे। एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खराब गेंदबाजी देखने को मिली, खासकर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर जिस तरह से रन लुटा रहे हैं उससे राजस्थान रॉयल्स की टेंशन अब ज्यादा बढ़ने लगी है। क्विंटन डी कॉक ने इस मैच जोफ्रा की जमकर पिटाई की। हालांकि मैच में डी कॉक अपना शतक पूरा नहीं कर पाए थे, जिसकी वजह अब कहीं न कहीं जोफ्रा आर्चर को माना जा रहा है।
क्या जोफ्रा ने रोका डी कॉक का शतक?
क्विंटन डी कॉक ने इस मैच में 97 रन की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि उनका शतक पूरा हो सकता था। राजस्थान की तरफ से 18वां ओवर जोफ्रा आर्चर ने डाला था। तब केकेआर को मैच जीतने के लिए 17 रन चाहि थे। दूसरी तरफ डी कॉक 81 रन पर थे। इसके बाद डी कॉक ने जोफ्रा की पहली 2 गेंदों पर चौका और छक्का लगाया। इसके साथ डी कॉक 91 रन पर पहुंच गए थे। अब केकेआर को जीत के लिए 7 रन की जरुरत थी।
“Shameless from Jofra Archer, intentionally bowling wide to deny Quinton de Kock his century. But hats off to Quinton for a fantastic innings! True sportsmanship always shines brighter. 👏 #QuintonDeKock | #RRvKKR | #RRvsKKR
---विज्ञापन---— Harsh 17 (@harsh03443) March 26, 2025
यहां से एक चौका और एक छक्का लगाकर डी कॉक अपना शतक पूरा कर सकते थे लेकिन जोफ्रा ने अगली दो गेंद बैक टू बैक वाइड डाली और तय हो गया था कि अब डी कॉक अपना शतक नहीं पूरा कर पाएंगे, क्योंकि केकेआर को अब जीत के लिए महज 5 रन चाहिए थे। इसके बाद डी कॉक ने छक्का लगाकर केकेआर को जीत दिलाई, इस छक्के के साथ क्विंटन 97 रन पर नाबाद रहे।
VIDEO OF THE DAY. ❤️
– Rahul Dravid came and he appreciating Quinton De Kock’s innings after the Match. 🙇pic.twitter.com/Qz1Od9FRHx
— Tanuj (@ImTanujSingh) March 26, 2025
जोफ्रा की खराब गेंदबाजी
इस मैच में जोफ्रा आर्चर की तरफ से एक बार फिर खराब गेंदबाजी देखने को मिली। उन्होंने केकेआर के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 2.3 ओवर में ही 33 रन खर्च कर दिए थे। जबकि उनको कोई विकेट भी नहीं मिल पाया था। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गए पहले मैच में भी जोफ्रा सबसे महंगे साबित हुए थे उन्होंने 4 ओवर में 74 रन खर्च किए थे और कोई विकेट उनको नहीं मिला था, ये ओवर आईपीएल करियर का सबसे महंगा ओवर था।
ये भी पढ़ें:- RR vs KKR: क्विंटन डी कॉक की एक पारी इन 4 पर पड़ी भारी, केकेआर के लिए बनाया खास रिकॉर्ड