IPL 2025 KKR : आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। सीजन-18 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस बार केकेआर की टीम नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने वाली है। आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर को केकेआर की कप्तानी करते हुए देखा गया था, लेकिन इस बार अजिंक्य रहाणे को ये बड़ी जिम्मेदारी मिली है। केकेआर के नए कप्तान का ऐलान होने से पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि वेंकटेश अय्यर को ये जिम्मेदारी मिल सकती है लेकिन ऐसा हो न सका। इसको लेकर अब केकेआर के सीईओ का बड़ा बयान सामने आया है।
वेंकटेश अय्यर की जगह रहाणे क्यों चुने गए कप्तान?
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया था। जिसके बाद मेगा ऑक्शन में केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाने का फैसला किया।
इसको लेकर अब कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ ने बताया कि “आईपीएल काफी रोमांचक टूर्नामेंट है। जाहिर है, हम वेंकटेश अय्यर के बारे में बहुत अच्छा सोचते हैं, लेकिन साथ ही कप्तानी एक युवा खिलाड़ी के लिए बहुत बोझिल भी है। हमने देखा है कि आगे बढ़ने के साथ-साथ बहुत से लोगों को कप्तानी संभालने में बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए बहुत स्थिर हाथ, बहुत परिपक्वता और अनुभव की जरूरत होती है, जो हमें लगा कि अजिंक्य अपने साथ लेकर आए हैं।”
🗣Venky Mysore: “Venkatesh Iyer is one for the future for us for sure. He clearly is captaincy material.” pic.twitter.com/hdKGXW4mmL
---विज्ञापन---— KnightRidersXtra (@KKR_Xtra) March 13, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: हर्षा भोगले ने चुनी LSG की बेस्ट प्लेइंग XI, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह
केकेआर के सीईओ का माननाहै कि कप्तानी का मतलब सिर्फ टीम का नेतृत्व करना नहीं है, इसमें सहयोगी स्टाफ और कोचों के साथ मीडिया से बातचीत करना भी शामिल है। रहाणे के पास 185 आईपीएल मैचों का अनुभव है, जो केकेआर के काफी काम आने वाला है।
Defending Champions welcome Sir Champion 💜🕶️ pic.twitter.com/m2Gu1MOkGc
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 13, 2025
आईपीएल में रहाणे का प्रदर्शन
अजिंक्य रहाणे ने अभी तक आईपीएल में 185 मैच खेले हैं। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 4642 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं। आईपीएल में रहाणे का बेस्ट स्कोर 105 रन का रहा है।
ये भी पढ़ें:- WPL 2025: कब, कहां फ्री में देख सकते हैं एलिमिनेटर मैच, जानें कैसा रहेगा मौसम?