Kavya Maran Net Worth: इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की सह-मालकिन काव्या मारन सबसे चर्चित नामों में से एक हैं, जो हमेशा अपनी टीम को चीयर करती नजर आती हैं। उनकी टीम बेशक आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं कर पा रही है, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने पूरी टीम को मालदीव में छुट्टी पर भेजकर सभी का दिल जीत लिया। काव्या साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की भी इंचार्ज हैं।
6 अगस्त 1992 को जन्मीं काव्या एक बड़े परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता कलानिधि मारन सन ग्रुप के अध्यक्ष और संस्थापक हैं। उनकी मां कावेरी मारन सोलर टीवी नेटवर्क लिमिटेड की सीईओ हैं। काव्या ने 2012 में चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज से बी.कॉम की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के कोवेंट्री शहर में प्रतिष्ठित वारविक बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री हासिल की।
Kavya Maran is easily the most involved owner in the IPL, her passion shows in every match, and her reactions say it all. She lives every ball like a fan, not just a boss. pic.twitter.com/qnCV3BTCpj
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) April 25, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: RR vs GT: वैभव सूर्यवंशी के तूफान में इतिहास रच गए राजस्थान के रजवाड़े, IPL में बना रन चेज का नया रिकॉर्ड
इतने करोड़ की मालिक हैं काव्या मारन
काव्या आईपीएल 2024 के दौरान हैदराबाद टीम के मैचों के दौरान नियमित रूप से स्टेडियम में दिखीं, जिससे जल्द ही वो फैंस की फेवरेट बन गईं। उनके नेट वर्थ लगभग 410 करोड़ के आसपास है, जबकि उनके पिता की कुल संपत्ति लगभग 26000 करोड़ बताई जाती है।
ऐसा है हैदराबाद टीम का प्रदर्शन
पैट कमिंस की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2025 में बुरा हाल है, जहां टीम लीग की फिसड्डी टीमों में से एक साबित हुई है। टीम के इस समय नौ मैचों में सिर्फ छह पॉइंट्स हैं और वह नौवें नंबर पर हैं। यही वजह है कि टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस काफी कम हैं। टीम को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे आगे ना सिर्फ अपने सभी मैच जीतने होंगे, बल्कि अन्य टीमों के नतीजों पर भी नजर रखनी होगी।
यह भी पढ़ें: RR vs GT: डेब्यू मैच ही बन गया ‘शर्मनाक’, 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने बिगाड़ा इस गेंदबाज का IPL करियर!