LSG vs CSK: आईपीएल 2025 के 30वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एलएसजी ने इस सीजन की शुरुआत हार के साथ की थी, लेकिन उसके बाद टीम ने शानदार वापसी की है। अब पंत की कप्तानी वाली टीम CSK के खिलाफ भी अच्छा खेल दिखाना चाहेगी। लखनऊ की टीम इस वक्त 6 मैचों में 4 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है।
वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अब तक काफी खराब रहा है। टीम अपने पिछले पांच मैच हार चुकी है और टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उसे यह मैच हर हाल में जीतना होगा। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और अब टीम की कमान फिर से एमएस धोनी के हाथों में है। चेन्नई की टीम को इस मैच से वापसी की उम्मीद है, लेकिन लखनऊ का अच्छा प्रदर्शन उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। चलिए अब जानते हैं कि इन दोनों टीमों के बीच अब तक हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है।
LSG vs CSK: हेड टू हेड रिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच अब तक कुल 5 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इन मैचों में से 3 बार लखनऊ ने जीत हासिल की है, जबकि चेन्नई सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी है। एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। एकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आई हैं। इनमें से एक मैच लखनऊ ने जीता और एक मैच बारिश के कारण नहीं हो सका।
लखनऊ और चेन्नई की यह टक्कर अब तक सिर्फ 5 मुकाबलों की ही रही है। पहली बार दोनों टीमें आईपीएल 2022 में आमने-सामने आई थीं। अब तक के आंकड़ों को देखें तो लखनऊ का पलड़ा चेन्नई पर भारी रहा है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार किस टीम का पलड़ा भारी पड़ता है।
LSG vs CSK: पिछले 5 मुकाबलों का नतीजा
- लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की
- लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 विकेट से मैच जीता
- चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 रन से जीत दर्ज की
- एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया (नो रिजल्ट)
- लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की