IPL 2025: आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इस बार सभी की निगाह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पर टिकी हुई है। नीलामी में LSG ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा था। इसी बीच हर्षा भोगले ने आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की बेस्ट प्लेइंग चुनी हैं। आइये जानते हैं कि उन्होंने किन-किन खिलाड़ियों को जगह दी है।
टॉप आर्डर
मिचेल मार्श (विदेशी-सलामी बल्लेबाज/ऑलराउंडर): मार्श एक आक्रामक सलामी बल्लेबाज और उपयोगी मध्यम गति के गेंदबाज हैं, जो LSG के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। हालांकि उनकी फिटनेस चिंता का विषय रही है लेकिन यदि वे पूरे सीजन में उपलब्ध रहते हैं तो वे गेम-चेंजर हो सकते हैं।
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर-सलामी बल्लेबाज/नंबर 3): भोगले का मानना है कि पंत टी20 क्रिकेट में ओपनिंग करना पसंद करते हैं और यदि वे ऐसा करते हैं तो यह LSG के लिए एक मास्टरस्ट्रोक हो सकता है।
एडेन मार्कराम (विदेशी-नंबर 3 बल्लेबाज): मार्कराम एक सॉलिड बल्लेबाज हैं जो पारी को संभाल सकते हैं और जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बना सकते हैं।
मध्य क्रम
निकोलस पूरन (विदेशी -विकेटकीपर-बल्लेबाज/फिनिशर): पूरन एक शानदार फिनिशर हैं, जिन्होंने 2024 में सभी टी20 मैचों में 2,331 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 41 और स्ट्राइक रेट 157 का था।
डेविड मिलर (विदेशी -फिनिशर): मिलर के आने से LSG की पिछली सीज़न की फिनिशिंग समस्याओं का समाधान हुआ है।
आयुष बदोनी (भारतीय -मध्य क्रम बल्लेबाज): बदोनी एक युवा और प्रभावशाली फिनिशर हैं, जो बड़ी हिट लगाने में सक्षम हैं।
गेंदबाजी
रवि बिश्नोई (भारतीय -स्पिनर): बिश्नोई एक प्रतिभाशाली युवा लेग स्पिनर हैं, जो मिडिल ओवर विकेट ले सकते हैं।
मार्क वुड (विदेशी -तेज गेंदबाज): वुड अपनी तेज गति से विपक्षी बल्लेबाजों को चुनौती दे सकते हैं।
मोहसिन खान (भारतीय -तेज गेंदबाज): मोहसिन एक उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने पिछले सीज़न में प्रभावित किया था।
मयंक यादव (भारतीय -तेज गेंदबाज): मयंक एक और युवा तेज गेंदबाज हैं, जो अपनी गति और स्विंग से प्रभावित कर सकते हैं।
भोगले का मानना है कि LSG की सफलता ऋषभ पंत के फॉर्म, मिचेल मार्श की ऑलराउंडर क्षमताओं और मयंक यादव और मोहसिन खान जैसे भारतीय तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी।