Hardik Pandya: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 12 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मुंबई के कप्तान ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बाद भी उनकी टीम जीत हासिल नहीं कर सकी। यह मुंबई की इस सीजन की तीसरी हार है और वह पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई है। इस हार के बाद कप्तान हार्दिक काफी इमोशनल नजर आए, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इसमें हार्दिक चेहरा नीचे करके मायूस खड़े नजर आ रहे हैं। मैच में हार्दिक ने पहले गेंद से धमाका करते हुए पहली बार करियर में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। हार्दिक ने मैच में निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, एडेन मार्करम, डेविड मिलर और आकाश दीप को आउट करके अपने पांच विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें: किस वजह से तिलक वर्मा हुए थे रिटायर आउट? मुंबई के कोच महेला जयवर्द्धने ने दिया जवाब
हार्दिक के फैसने ने छेड़ी बहस
मैच में हार्दिक ने अपनी टीम की पारी के दौरान आखिरी दो ओवरों में लिए गए अपने फैसलों से सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी। मैच में एक समय मुंबई की टीम हार की कगार पर थी। उन्होंने यहां 19वें ओवर में तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट कर बाहर भेज दिया। मैच में तिलक प्रभाव नहीं छोड़ सके और 23 गेंदों पर 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मिचेल सेंटनर बैटिंग के लिए आए। हालांकि मुंबई के हारने के बाद हार्दिक के इस फैसले की कड़ी आलोचना हो रही है।
क्रिकेट में कुछ ऐसे दिन आते हैं- हार्दिक
हार्दिक ने इस बारे में पूछे जाने पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा, ‘हमें कुछ बड़े शॉट की जरूरत थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहा था। क्रिकेट में कुछ ऐसे दिन आते हैं, जब आप कोशिश करते हैं लेकिन वह सफल नहीं होता है। बस अच्छा क्रिकेट खेलें। मैं इसे सरल रखना पसंद करता हूं।’
यह भी पढ़ें: IPL 2025: तिलक को लेकर कप्तान हार्दिक से हो गई बड़ी ‘गलती’, लोग उठा रहे सवाल