---विज्ञापन---

खेल

GT vs PBKS: अगला ‘हार्दिक पांड्या’ हो सकता है ये युवा ऑलराउंडर, डेब्यू का मिलेगा मौका?

IPL 2025 GT vs PBKS: आईपीएल 2025 में आज पांचवां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में पंजाब किंग्स की तरफ से एक धाकड़ ऑलराउंडर को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 25, 2025 11:38
Punjab Kings
Punjab Kings

IPL 2025 GT vs PBKS: आईपीएल 2025 सीजन-18 का पांचवां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आज शाम 7:30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स इस बार काफी मजबूत दिखाई दे रही है। टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में हैं। पिछले सीजन अपनी कप्तानी में अय्यर ने कोलकाता नाइट राइजर्स को चैंपियन बनाया था अब इस बार अय्यर के कंधों पर पंजाब किंग्स को पहली बार आईपीएल का खिताब दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है।

वहीं इस बार मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने महज 30 लाख में एक शानदार ऑलराउंडर को खरीदा था, जिसको अगला हार्दिक पांड्या भी कहा जा रहा है। हालांकि देखने वाली बात होगी कि क्या इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा?

---विज्ञापन---

सूर्यांश शेडगे को मिलेहा प्लेइंग इलेवन में मौका?

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सूर्यांश शेडगे को 30 लाख रुपये में खरीदा था। सूर्यांश शेडगे के लिए इस बार घरेलू सीजन कमाल का रहा है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस बार फिनिशर की अच्छी भूमिका निभाई थी। उन्होंने 9 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाए थे। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए सूर्यांश शेडगे ने 9 मैचों में 8 विकेट भी चटकाए थे। जिसके बाद अब उनकी तुलना टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या से होने लगी है।

ये भी पढ़ें:- DC vs LSG: असंभव जीत दिलाकर आशुतोष शर्मा ने पूरा किया वो खास ‘वादा’, खुशी से उछल पड़े गुरु

अय्यर दे सकते हैं आईपीएल डेब्यू का मौका?

श्रेयस अय्यर इस खिलाड़ी को अच्छे से जानते हैं और उनकी काबिलियत को पहचानते हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस बार अय्यर की कप्तानी में ही सूर्यांश शेडगे खेले थे। ऐसे में अब उम्मीद लगाई जा रही है कि अय्यर इस खिलाड़ी को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रेयस अय्यर, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें:- PAK vs NZ: पाकिस्तानी ही बजाएगा पाकिस्तान टीम की ‘बैंड’, न्यूजीलैंड ने चली बड़ी चाल!

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 25, 2025 11:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें