IPL 2025 Playoff Schedule: आईपीएल 2025 के रोमांचक सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने एक बार फिर शानदार खेल दिखाते हुए मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को छह विकेट से रौंद दिया। टीम ने इसी के साथ क्वालिफायर-1 में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह जीत आरसीबी के लिए ऐतिहासिक साबित हुई है, क्योंकि इससे टीम ने एक सीजन में घर से बाहर सात मैच जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया है। आरसीबी की लखनऊ पर जीत के साथ प्लेऑफ का शेड्यूल भी तय हो गया है।
आरसीबी-पंजाब में होगी फाइनल की पहली जंग
आईपीएल 2025 अब अपने सबसे अहम पड़ाव प्लेऑफ में प्रवेश कर चुका है। लीग राउंड की रोमांचक जंग के बाद अब बारी है चार टॉप टीमों के बीच ट्रॉफी की होड़ की। प्लेऑफ के पहले मुकाबले में बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला 29 मई को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जाएगा, जहां फाइनल की टिकट दांव पर होगी।
🚨 RCB VS PUNJAB KINGS IN THE QUALIFIER 1 ON THURSDAY. 🚨 pic.twitter.com/0TosFMDRCi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 27, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
एलिमिनेटर में भिड़ेंगी मुंबई-गुजरात की टीमें
वहीं एलिमिनेटर में शुभमन गिल की टीम का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। यह मैच भी चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जाएगा। पहले क्वालिफायर में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जगह बना लेगी, जबकि हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा और वह दूसरे क्वालिफायर में खेलेगी, जहां उसकी भिड़ंत एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम से होगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक जून को होने वाला है।
3 जून को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त मुकाबलों, रोमांचक क्षणों और ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स के बीच अब सभी की नजरें टिकी हैं 3 जून 2025 को होने वाले फाइनल मुकाबले पर। यह महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। फिलहाल आरसीबी, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस में से कोई दो टीमें इस भव्य मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB ने वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर सका, बना दिया धांसू रिकॉर्ड