---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: दुष्मंथा चमीरा ने पकड़ा कैच ऑफ द टूर्नामेंट, फैंस भी देखकर हुए दंग, देखें Video

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नौ विकेट पर 204 रन बनाए।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 29, 2025 22:19

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले गए रोमांचक मैच में श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ने ऐसा शानदार कैच पकड़ा, जिसे देखकर सब हैरान रह गए। यह कैच इतना जबरदस्त था कि इसे आईपीएल 2025 का अब तक का सबसे अच्छा कैच माना जा रहा है।

आखिरी ओवर में लिया यादगार

यह शानदार कैच KKR की पारी के आखिरी ओवर में देखने को मिला और इसे देखकर ना सिर्फ दर्शक, बल्कि खिलाड़ी भी हैरान रह गए। यह 19.4वां ओवर था, जब मिचेल स्टार्क ने अनुकूल रॉय को एक फुल गेंद पैड की ओर फेंकी। बल्लेबाज ने इस गेंद को बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की ओर बाउंड्री के पास मार दिया और लग रहा था कि गेंद आसानी से छक्का या चौका जाएगी।

---विज्ञापन---

 


लेकिन तभी दुष्मंथा चमीरा ने कमाल कर दिया। वो तेजी से अपनी बाईं ओर दौड़े, फिर हवा में ही छलांग लगा दी और जमीन से कुछ ही ऊपर दोनों हाथों से एक शानदार कैच पकड़ लिया। इस कैच को देखकर सब हैरान रह गए और इसे इस सीजन के सबसे बेहतरीन कैचों में से एक माना जा रहा है।

KKR ने खड़ा किया मजबूत स्कोर

मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क के तीन विकेट की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 20 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन पर रोक दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी KKR की शुरुआत अच्छी रही और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ों ने अच्छी पारियां खेलीं. अंगकृश रघुवंशी ने 32 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 25 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्का लगाकर 36 रन जोड़े।

ओपनर रहमानउल्लाह गुरबाज ने सिर्फ 12 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का मारकर 26 रन बनाए। सुनील नारायण ने 16 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 14 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 26 रन जोड़े। आंद्रे रसेल ने 9 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का लगाकर 17 रन बनाए। दिल्ली की ओर से स्टार्क ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए, जिससे कोलकाता 204 रन पर ही रुक गई।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 29, 2025 10:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें