Dignesh Rathi Fined: लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी एक बार फिर शनिवार को सुर्खियों में आ गए है, जहां उन पर विवादित सेलिब्रेशन के लिए 50 प्रतिशत मैच फीस काटी गई है। दिग्वेश को पिछले मैच में इसी तरह के नोटबुक सेलिब्रेशन पर मैच फीस का 25% जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट मिल चुका है। हालांकि उस सजा के बावजूद भी वो नहीं सुधरे और उन्होंने फिर वही सेलिब्रेशन दोहराया।
🚨 DIGVESH RATHI HAS BEEN FINED 50 LAKHS FOR CELEBRATING. 🚨
---विज्ञापन---– Rishabh Pant fined 12 Lakhs for maintaining slow overrate. pic.twitter.com/lTrBtjbgNp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 5, 2025
---विज्ञापन---
दिग्वेश ने नमन धीर को आउट करने के बाद मनाया नोटबुक सेलिब्रेशन
मैच में मुंबई के खिलाफ दिग्वेश ने नमन धीर को आउट करने के बाद एक बार फिर नोटबुक सेलिब्रेशन किया। उन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ 21 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उनको लेकर बीसीसीआई की तरफ से कहा गया, ‘यह इस सीजन में अनुच्छेद 2.5 के तहत उनका दूसरा लेवल 1 अपराध था और उनके खाते में दो डिमेरिट पॉइंट्स हो गए हैं। इससे पहले उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान विवादित सेलिब्रेशन के लिए एक डिमेरिट पॉइंट मिला था।’ बता दें कि पंजाब के खिलाफ मैच में दिग्वेश ने प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन किया था। उनकी इस हरकत पर कई पूर्व खिलाड़ियों ने नाराजगी भी जताई थी।
PBKS match – 25% of match fees & 1 Demerit Point.
MI match – 50% of match fees & 2 Demerit Points.
Lucknow got Digvesh Rathi for 30 Lakhs in the auction 📢 pic.twitter.com/RRkBsKz2WA
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 5, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित शर्मा की चोट को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, हेड कोच जयवर्द्धने ने कही ये बात
स्लो ओवर रेट के लिए पंत पर जुर्माना
इस बीच एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पंत को लेकर बीसीसीआई ने कहा, ‘चूंकि यह आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।’ इस सीजन यह सजा पाने वाले पंत तीसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग और मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या भी स्लो ओवर रेट के लिए सजा भुगत चुके हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: तीसरी हार ने चीर दिया हार्दिक पांड्या का दिल, बीच मैदान में हुए इमोशनल! तस्वीर वायरल