---विज्ञापन---

खेल

IPL की Closing Ceremony से पाकिस्तान को लगेगी मिर्ची, BCCI ने किया बड़ा ऐलान

IPL 2025: बीसीसीआई 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों को एक खास श्रद्धांजलि अर्पित करेगा।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: May 27, 2025 10:29
Operation Sindoor

IPL 2025 Closing Ceremony: आईपीएल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है, जहां तीन जून को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले समापन समारोह का आयोजन होगा। इसको लेकर बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान कर दिया है, जहां इसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सेलिब्रेट किया जाएगा और सशस्त्र बलों को ट्रिब्यूट दिया जाएगा। बीसीसीआई के इस फैसले से हर फैंस का दिल खुश हो गया है।

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पुष्टि की कि समापन समारोह पूरी तरह से सशस्त्र बलों को समर्पित होगा। सेना, नौसेना, वायु सेना और रक्षा स्टाफ के प्रमुखों को 3 जून को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

---विज्ञापन---

‘BCCI सेना को सलाम करता है’

उन्होंने ‘स्पोर्टस्टार’ से बातचीत में कहा, ‘बीसीसीआई हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता है, जिनके ऑपरेशन सिंदूर के तहत वीरतापूर्ण प्रयास देश की रक्षा और प्रेरणा देते हैं। श्रद्धांजलि के रूप में हमने समापन समारोह को सशस्त्र बलों को समर्पित करने का फैसला किया है।’

लगातार दिया जा रहा है सेना को ट्रिब्यूट 

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद जब से आईपीएल फिर से शुरू हुआ है, तब से कई जगहों पर सेना को ट्रिब्यूट दिया जा रहा है। वानखेड़े स्टेडियम में फैंस ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए और बड़ी स्क्रीन पर सेना को धन्यवाद मैसेज दिए गए। इसके अलावा खिलाड़ियों ने मैच से पहले राष्ट्रगान भी गाया।

यह पहली बार नहीं है जब आईपीएल ने सेना को सलाम किया है। इससे पहले 2019 में पुलवामा हमले के बाद बीसीसीआई ने उद्घाटन समारोह में एक सैन्य बैंड को शामिल किया और सशस्त्र बलों के लिए 20 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया। फाइनल में एक लाख से ज्यादा फैंस के आने की उम्मीद है, जिससे आईपीएल 2025 का समापन समारोह निश्चित तौर पर एक भावनात्मक क्षण होने वाला है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: 23.75 करोड़ के खिलाड़ी की होगी KKR से छुट्टी? मिल रहा बड़ा संकेत

First published on: May 27, 2025 10:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें