---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: रोहित शर्मा की चोट को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, हेड कोच जयवर्द्धने ने कही ये बात

Update on Rohit Sharma Fitness: लखनऊ के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा चोट की वजह से बाहर हो गए थे। इसी बीच उनकी चोट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 5, 2025 10:18

Update on Rohit Sharma Fitness: जब मुंबई इंडियंस की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2025 का मैच खेलने उतरी, तो एक हैरान करने वाली बात सामने आई। रोहित शर्मा न तो प्लेइंग 11 में थे और न ही इंपैक्ट प्लेयर की लिस्ट में उनका नाम था। टॉस के दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि रोहित को घुटने में चोट लगी है और वह इस मैच के लिए पूरी तरह फिट नहीं थे।

रोहित का बाहर होना दर्शकों के लिए बड़ा झटका रहा, क्योंकि ज्यादातर लोग उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए ही स्टेडियम आए थे। बाद में टीम के हेड कोच महेला जयवर्द्धने ने बताया कि मैच से पहले क्या-क्या हुआ। उन्होंने बताया कि रोहित ने एक दिन पहले बल्लेबाजी करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें घुटने में दर्द था और वह ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। इसलिए टीम ने फैसला लिया कि उन्हें आराम दिया जाए ताकि वह पूरी तरह ठीक होकर दोबारा टीम से जुड़ सकें।

---विज्ञापन---

जयवर्द्धने ने दिया बड़ा अपडेट

जयवर्द्धने ने कहा कि रोहित के घुटने में चोट लगी थी। उन्होंने बताया कि रोहित ने एक दिन पहले बल्लेबाजी करने की कोशिश की थी, लेकिन वो अपने पैर पर वजन नहीं डाल पा रहे थे। अगले दिन यानी मैच से पहले भी उन्होंने फिटनेस टेस्ट दिया और खेलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें अभी भी तकलीफ हो रही थी।

 

---विज्ञापन---


इसके बाद रोहित को लगा कि वह इस मैच के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। इसलिए टीम ने फैसला किया कि उन्हें कुछ और दिन आराम दिया जाए ताकि वह ठीक होकर वापसी कर सकें। जयवर्द्धने ने कहा कि नेट्स में जो भी हुआ, वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण था।

हार से निराश दिखे जयवर्द्धने

जयवर्धने ने इस हार को झटका बताया क्योंकि मुंबई इंडियंस ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम को लय मिलती दिख रही थी। उन्होंने कहा, “सच कहूं तो ये हार हमारे लिए एक बड़ा झटका है। हमने कुछ गलतियां कीं, खासकर गेंदबाजी में। हमें लखनऊ को 15-20 रन कम पर रोकना चाहिए था। बल्लेबाजी में भी हमने शुरुआत में विकेट खो दिए, लेकिन फिर भी खेल में बने रहे।”

जयवर्धने ने आगे कहा, “हम कुछ मौकों पर सही फैसले नहीं ले सके और जो करना था, उसे ठीक से अंजाम नहीं दे पाए। अब हमें बस सीख लेकर आगे बढ़ना होगा। हमने अब तक तीन मैच बाहर और एक मैच घर पर खेला है। हम चाहते थे कि बाहर के मैच भी जीतें, लेकिन अब जरूरत है कि हम अंक तालिका में जीतें दर्ज करें और आगे बढ़ें।”

 

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 05, 2025 10:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें