Corbin Bosch: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया भर के नए और प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को मौका देने के लिए मशहूर है। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं कॉर्बिन बॉश, जो दक्षिण अफ्रीका के एक शानदार ऑलराउंडर हैं। कॉर्बिन बॉश 27 अप्रैल, 2025 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (एमआई) की तरफ से अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे हैं। आइये जानते हैं, कॉर्बिन बॉश के बारे में।
PSL में लग गया था एक साल का बैन
कॉर्बिन बॉश ने चोटिल मिशेल सेंटनर की जगह मुंबई इंडियंस की अंतिम एकादश में जगह बनाई है। हाल ही में वह अपने हमवतन लिज़ाड विलियम्स के चोटिल होने के बाद मुंबई की टीम में शामिल किए गए थे।
बॉश का यह डेब्यू उस समय हुआ है जब हाल ही में उन पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलने से एक साल का बैन लगाया था। दरअसल पीएसएल 2025 के ड्राफ्ट में पेशावर जाल्मी ने उन्हें डायमंड पिक के तौर पर चुना था, लेकिन बॉश ने बाद में टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। इसी वजह से उन पर बैन लगा दिया गया।
𝐁𝐈𝐆 𝐁𝐎𝐒𝐂𝐇 chahte hain aap unka MI debut zaroor dekhe 💪😎@ril_foundation | #ESADay #EducationAndSportsForAll #MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #MIvLSG pic.twitter.com/lU49T59dRt
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 27, 2025
बैन के बाद बॉश ने पीसीबी से माफी मांगी। उन्होंने कहा, “पीएसएल से हटने के अपने फैसले पर मुझे बहुत अफसोस है। मैं पाकिस्तान के लोगों, पेशावर जाल्मी के फैंस और पूरी क्रिकेट दुनिया से दिल से माफी मांगता हूं।”
कुछ ऐसा रहा है करियर
कॉर्बिन बॉश दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 86 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 59 विकेट लिए हैं और उनका सबसे ज्यादा स्कोर 81 रन रहा है।
बॉश 2014 में दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। फाइनल में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 4 विकेट लिए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया था।
घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद बॉश ने 2024 में दक्षिण अफ्रीका के सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया। इसके अलावा बॉश ने SA20 लीग 2025 में एमआई केपटाउन के लिए खेलते हुए 11 विकेट चटकाए और टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई।