Ashutosh Sharma: अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से मात दी। लखनऊ से मिले 210 रनों के टारगेट के जवाब में दिल्ली की टीम एक समय 65 रनों पर पांच विकेट गंवा दी थी। इस समय टीम बड़ी हार की तरफ बढ़ रही थी। लेकिन यहां से सातवें और आठवें नंबर पर बैटिंग करने आए आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने पूरी तरह कहानी बदल दी। पिछले साल पंजाब के लिए खेलने वाले आशुतोष ने मैच में सिर्फ 31 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेलकर लखनऊ के मुंह से जीत छीन ली।
आशुतोष शुरुआत में 20 रन बनाने के बाद गेंद को टाइम करने में संघर्ष कर रहे थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने अपना असली जलवा दिखाया और टारगेट का पीछा करते हुए अगले 46 रन सिर्फ 11 गेंदों पर बना दिए। अपनी इस जोरदार पारी के लिए आशुतोष को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड भी मिला, जहां उन्होंने इसे भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को समर्पित किया है।
Ashu 🫂 Gabbar
It’s a Dilli love story 💙❤️ pic.twitter.com/HZkeC3sWUE
---विज्ञापन---— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 24, 2025
‘मैं अवॉर्ड धवन पाजी को समर्पित करना चाहता हूं’
मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में आशुतोष ने कहा, “मैं यह मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने गुरु शिखर पाजी को समर्पित करना चाहता हूं।’ उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो दिल्ली के ड्रेसिंग रूम में पार्टी शुरू होने से पहले धवन से बात करते नजर आ रहे हैं। इसमें धवन उन्हें बधाई देते दिख रहे हैं। बता दें कि धवन और आशुतोष पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम में एक साथ खेले थे, लेकिन इसके बाद धवन ने आईपीएल से संन्यास ले लिया था।
आशुतोष ने दिल्ली को जिताया हारा हुआ मैच
लखनऊ के खिलाफ मैच में आशुतोष ने ऐसे समय में मोर्चा संभाला, जहां टीम हार की ओर बढ़ रही थी। उन्होंने यहां से लखनऊ के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 31 गेंदों पर 66 रनों की जोरदार पारी खेली। उनकी इस पारी में पांच चौके और पांच छक्के शामिल रहे। आशुतोष आखिर तक टिके रहे और छक्का जड़कर अपनी टीम की जीत पर मुहर लगा दी।
यह भी पढ़ें: GT vs PBKS: अगला ‘हार्दिक पांड्या’ हो सकता है ये युवा ऑलराउंडर, डेब्यू का मिलेगा मौका?