---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद चेन्नई के कप्तान रुतुराज का फूटा गुस्सा, कह दी ये बड़ी बात

IPL 2025: IPL 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला हुआ।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 9, 2025 08:37

IPL 2025 : IPL 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला हुआ। यह मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां पंजाब ने चेन्नई को 20 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 219 रन बनाए। इस बड़े स्कोर का श्रेय प्रियांश आर्य को जाता है, जिन्होंने सिर्फ 42 गेंदों में 103 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के लगाए। चेन्नई की तरफ से आर अश्विन और खलील अहमद ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मुकेश चौधरी और नूर अहमद को 1-1 विकेट मिला। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 5 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। डेवन कॉन्वे ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए और शिवम दुबे ने 42 रन की पारी खेली। इस मैच में हार के बाद चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टीम की फील्डिंग पर काफी ज्यादा सवाल उठाए.

---विज्ञापन---

रुतुराज गायकवाड़ ने कही ये बात

रुतुराज गायकवाड़ ने कही ये बात, ‘ मुझे लगता है कि पिछले चार मैचों में हार का सबसे बड़ा कारण हमारे छोड़े गए कैच हैं। जब हम कैच छोड़ते हैं, तो वही बल्लेबाज़ बाद में 15, 20 या 30 रन बना लेता है, जो मैच का फर्क बन जाता है। कभी-कभी हमें सामने वाली टीम की तारीफ भी करनी चाहिए – प्रियांश ने शानदार बल्लेबाज़ी की। उन्होंने रिस्क लेकर खेला और उनके शॉट्स सफल भी रहे। हमने बीच-बीच में विकेट जरूर लिए, लेकिन पंजाब ने लगातार रन बनाते रहे। अगर हम 10-15 रन कम रखते, तो हमारे लिए आसान हो सकता था, लेकिन वो कैच छूटना हमारे लिए भारी पड़ा।’

 

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा, ‘बल्लेबाज़ी की बात करें तो हमारा प्रदर्शन ठीक था। हमारे टॉप बल्लेबाज़ों ने अच्छी शुरुआत दी, खासकर पावरप्ले में। डेवोन कॉन्वे बहुत अच्छे टाइमिंग से खेलते हैं और टॉप ऑर्डर में हमारे लिए काफी फायदेमंद हैं। रविंद्र जडेजा की भूमिका थोड़ी अलग है। हम जानते हैं कि जब बल्लेबाज़ों को मुश्किल होती है, तो उनका अनुभव काम आता है। हमने सही समय का इंतजार किया और जब ज़रूरत पड़ी तो बदलाव किए। मैच से पहले मैंने टीम से कहा था कि फील्डिंग का मजा लो। अगर आप नर्वस रहोगे तो कैच छूटेंगे। अगर आप अच्छा फील्डर बनना चाहते हो तो रन बचाओ, रन आउट करो, इससे टीम को बहुत फायदा होता है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 08, 2025 11:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें