IPL 2024 Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2024 सीजन-17 शुरू होने में अब तीन दिन का समय बचा हुआ है। सभी टीमें नए सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, टीमों के खिलाड़ी भी अपने-अपने कैंप से जुड़ने लगे हैं। वहीं इससे पहले अब सनराइजर्स हैदराबाद की टेंशन बढ़ने लगी है। जिस खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली बार टीम में शामिल किया था, अब वहीं खिलाड़ी आईपीएल 2024 के कुछ मैचों से बाहर हो सकता है। जो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।
ये खिलाड़ी होगा बाहर
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद अपना आगाज 23 मार्च से करेगी। 23 मार्च को सनराइजर्स का पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ होगा। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद थोड़ी मुश्किल में दिख रही है। जिसकी वजह है एक खिलाड़ी का शुरुआती मैचों से बाहर होना। जी हां हम बात कर रहे हैं श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा की। हाल ही में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेली गई। जिसके बांग्लादेश ने 2-1 से जीत लिया। वहीं अब इन दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
The Sri Lanka Cricket Selection Committee selected the below-given 17-member squad to take part in the Test series against Bangladesh. #BANvSL pic.twitter.com/KbNNW6xYOY
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) March 18, 2024
---विज्ञापन---
वहीं हसरंगा ने अपना टेस्ट संन्यास भी वापस ले लिया है जिसके बाद अब हसरंगा को बांग्लादेश के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम में चुना गया है। इस टेस्ट सीरीज का 22 मार्च से होगा और सीरीज का आखिरी मार्च 30 मार्च को खेला जाएगा। इस बीच आईपीएल 2024 का भी आगाज हो जाएगा, जिसके चलते वानिंदु हसरंगा शुरुआती कुछ मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
Wanindu Hasaranga is coming out of retirement to play in the Bangladesh Test series.
Set to join SRH in IPL 2024, there’s concern he might miss initial matches if he joins IPL after the test series, potentially upsetting SRH plans. #BANvsSL #WaninduHasaranga pic.twitter.com/NbSLaGdZH8
— Raisul Rifat (@raisul_rifat88) March 18, 2024
आईपीएल 2023 में वानिंदु हसरंगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम का हिस्सा थे। जिसके बाद आईपीएल 2024 से पहले आरसीबी ने हसरंगा को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में हसरंगा को 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। दरअसल हसरंगा का आईपीएल 2023 ज्यादा खास नहीं रहा था, जिसके चलते आरसीबी ने उनको रिलीज करने का फैसला किया था।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: रोहित शर्मा की धाकड़ एंट्री, हार्दिक का उड़ा मजाक; फिर से हो गए ट्रोल
ये भी पढ़ें:- BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में फिर नजरअंदाज अय्यर-किशन, दो नए खिलाड़ियों की एंट्री
ये भी पढ़ें:- BAN vs SL: संन्यास के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहा खिलाड़ी, सीरीज खेलने के लिए तैयार