IPL 2024 Virat Kohli: सोमवार को आईपीएल 2024 का छठा मुकाबला आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में बेंगलुरु की टीम को सीजन की पहली जीत मिली। आरसीबी और टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली ने इस मुकाबले में 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान निभाया। इस अर्धशतकीय पारी के साथ विराट ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड पूरा करते हुए शतक भी दर्ज कर लिया। उनका टी20 क्रिकेट में यह 100वां फिफ्टी प्लस स्कोर है। वह ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं।
टी20 में 100 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी
- क्रिस गेल- 110 फिफ्टी प्लस स्कोर (88 फिफ्टी, 22 शतक)
- डेविड वॉर्नर- 109 फिफ्टी प्लस स्कोर (101 फिफ्टी, 8 शतक)
- विराट कोहली- 100 फिफ्टी प्लस स्कोर (92 फिफ्टी, 8 शतक)
First home game of the season ✅
First fifty of the season ✅---विज्ञापन---51st fifty in IPL#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #RCBvPBKS @imVkohli pic.twitter.com/FqHevUNJUt
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 25, 2024
---विज्ञापन---
T20 WC के लिए दिया विराट ने हिंट
विराट कोहली को आरसीबी की जीत के बाद इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच के बाद टी20 क्रिकेट में अपने कद को लेकर एक बयान दिया। उन्होंने कहा,’मुझे पता है कि दुनिया के कई कोनों में मेरा नाम टी20 क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल होता है। लेकिन मुझे लगता है कि अभी मुझे और आगे जाना है।’ यानी उनका साफ हिंट टी20 वर्ल्ड कप को लेकर था। क्योंकि उनकी जगह पर खतरा बताया जा रहा था। यहां अपने प्रदर्शन और अपने बयान से उन्होंने बता दिया है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की दावेदारी पेश करते रहेंगे।
🗣️🗣️ You're not going to think of numbers and stats, it's the memories that you create
Orange cap holder Virat Kohli with a special message and a special mention to #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid 🤗#TATAIPL | #RCBvPBKS | @imVkohli pic.twitter.com/uW0Vb7Y8m9
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
आरसीबी को मिली पहली जीत
इस मैच की बात करें तो सीजन ओपनर में सीएसके से हारने के बाद बेंगलुरु में अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी को सीजन की पहली जीत मिली। पंजाब किंग्स की तरफ से गेंदबाजी अच्छी हुई लेकिन शुरुआत में कोहली की पारी और अंत में दिनेश कार्तिक की 10 गेंदों पर 28 रन की पारी ने मैच को उनसे दूर कर दिया। इस मैच में पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर मे 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी ने 19.2 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 178 रन बनाए और मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: हार्दिक ने रितिका सजदेह के साथ खेली होली, रोहित शर्मा की पत्नी को पांड्या ने लगाया गले, वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के 3 दिन बाद ही 2 खिलाड़ियों की बढ़ी टेंशन, कैसे मिलेगी टीम में जगह?