---विज्ञापन---

IPL 2024: RCB के गेंदबाजी आक्रमण पर उठ रहे सवाल, KKR के खिलाड़ी ने उड़ाया मजाक

IPL 2024: आईपीएल 2024 में केकेआर ने आरसीबी को 36वें मुकाबले में एक रन से हराया था। इस मैच से पहले केकेआर के एक खिलाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ये खिलाड़ी आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण पर हंसता हुआ दिखाई दे रहा है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Apr 22, 2024 16:30
Share :
ipl 2024 venkatesh iyer rcb bowling lineup kkr vs rcb
ipl 2024 rcb bowling lineup kkr vs rcb

IPL 2024: आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बेहद खराब स्थिति में है। टीम लगभग प्लेऑफ की रेस भी बाहर हो चुकी है। हर सीजन की तरह इस सीजन भी आरसीबी की कमजोरी उनकी गेंदबाजी साबित हो रही है। जिसको लेकर टीम के मैनेजमेंट तक पर सवाल उठे हैं कि आरसीबी ऑक्शन में किसी अच्छे गेंदबाज की तरफ नहीं जाती है। वहीं अब केकेआर के एक खिलाड़ी का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ करके ये खिलाड़ी बाद में हंसने लगता है।

आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण पर हंसे वेंकटेश अय्यर

आईपीएल 2024 में 36वां मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया। इस मैच को केकेआर ने एक रन से जीत लिया था। वहीं इस हार के साथ आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना लगभग टूटता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं इस मैच से पहले केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर का वीडियो सामने आया है जिसमें वो आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण को लेकर बोलते हुए दिख रहे हैं।

अय्यर ने कहा कि आरसीबी के पास टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है। जिससे आज उनका सामना होने जा रहा है जो काफी चुनौतीपूर्ण होगा। हालांकि ये टिप्पणी करने के बाद वेंकटेश अय्यर हंसने लगे थे। वहीं अब अय्यर का ये वीडियो सामने आने के बाद फैंस भी इस पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। कई यूजर्स इसको आरसीबी की ट्रोलिंग बता रहे हैं।

आईपीएल 2024 में आरसीबी को मिली सिर्फ एक जीत

आईपीएल 2024 में आरसीबी ने अभी तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से फाफ डु प्लेसिस की टीम को महज एक ही मैच में जीत मिल पाई है। जबकि सात मैच आरसीबी हार चुकी है। प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी सबसे आखिरी स्थान पर बनी हुई है।

आरसीबी की बल्लेबाजी को तो काफी मजबूत माना जाता है लेकिन गेंदबाजी हमेशा से आरसीबी की कमजोरी रही है। इस सीजन भी देखा गया है कि आरसीबी के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए हैं। आरसीबी का कोई गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में टॉप-5 में भी नहीं है। बहुत से फैंस का मानना है कि आरसीबी को अपने खराब गेंदबाजी आक्रमण के बारे में थोड़ा सोचना होगा।

ये भी पढ़ें:- ‘हर्षित को कोहली से माफी मांगनी चाहिए, अंपायर का निहायती घटिया निर्णय’, पूर्व दिग्गज के बेबाक बोल

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘प्लीज ये नियम हटा दीजिए’, RCB के स्टार खिलाड़ी की BCCI से गुहार

ये भी पढ़ें:- RCB vs KKR: ‘विराट नॉट आउट था…’ अपने बयान पर अड़े पूर्व दिग्गज, अंपायर से पूछे 3 सवाल

First published on: Apr 22, 2024 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें