IPL 2024 Mumbai Indians: आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा। वहीं मुंबई इंडियंस अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च से करेगी। वहीं सीजन की शुरुआत से पहले अब मुंबई इंडियंस की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। टीम स्टार खिलाड़ी पहले दो मैचों से बाहर रह सकता है। जिससे टीम की बल्लेबाजी कमजोर दिख सकती है। इस बार आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने वाली है। हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी के साथ उनको रोहित शर्मा की जगह टीम कप्तानी भी मिल चुकी है।
पहले दो मैचों में MI को खलेगी स्टार बल्लेबाज की कमी
मुंबई इंडियंस के धाकड़ विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका दौरे पर चोटिल हो गए थे जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई और अब वो खुद को फिट करने के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं। हालांकि नेशनल क्रिकेट अकादमी ने उनको अभी तक पूरी तरह से फिट घोषित नहीं किया है। बता दें, मुंबई इंडियंस अपना पहला 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के साथ खेलेगी।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार सूर्यकुमार यादव गुजरात टाइटंस के साथ होने वाले पहले मैच को मिस करते सकते हैं इसके दूसरे मैच में भी उनके खेलने के काफी कम चांस है। अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ है कि एनसीए की स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल टीम गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले दो मैचों में खेलने के लिए मंजूरी देगी या नहीं।
Suryakumar Yadav most likely to miss 2 matches for MI in IPL 2024.
---विज्ञापन---A BCCI Source Said “Surya is on track to play in the Indian Premier League 2024 but it is not clear whether he will be given a clearance by the NCA for the two matches against GT and SRH (PTI) pic.twitter.com/3uPdKavzo8
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) March 12, 2024
टी20 विश्व कप 2024 में सूर्यकुमार की होगी अहम भूमिका
आईपीएल 2024 के बाद जून में टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होगा। सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज हैं ऐसे में इस बार टी20 विश्व कप 2024 में सूर्यकुमार टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाने वाले हैं। टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का बल्ला आग उगलता है। चोटिल होने से पहले भी सूर्यकुमार यादव काफी शानदार फॉर्म में थे। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार ने काफी शानदार पारियां खेली थी। ऐसे में अब फैंस को उम्मीद है कि आईपीएल 2024 में भी सूर्या अपनी इस शानदार फॉर्म को जारी रखे और टी20 विश्व कप 2024 के लिए हुंकार भरे।
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: स्क्वाड में टीम इंडिया के 12 खिलाड़ी पक्के! 3 के नाम IPL 2024 के बाद होंगे कंफर्म
ये भी पढ़ें:- WPL 2024: MI से हारने के बाद भी क्वालीफाई कर सकती है RCB, सिर्फ पूरी करनी होगी ये 2 शर्तें
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: Virat Kohli कब करेंगे मैदान पर वापसी? टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए जरूरी आईपीएल