IPL 2024 SRH vs RCB Kavya Maran Reaction: आईपीएल 2024 के 41वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों से हराया। इस मैच में हैदराबाद की बल्लेबाजी बेहद ही खराब रही है। फैंस को भी हैदराबाद की खराब बल्लेबाज पर यकीन नहीं हुआ। क्योंकि इस सीजन हैदराबाद की बल्लेबाजी सबसे खतरनाक रही है और टीम ने दो बार आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है लेकिन आरसीबी के खिलाफ इस मैच में हैदराबाद की टीम 206 रनों का लक्ष्य तक नहीं बना पाई।
वहीं मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी की सीईओ काव्या मारन अपनी टीम की ऐसी बल्लेबाजी देखकर काफी हैरान थी, जिसके बाद उनका सोशल मीडिया पर एक रिएक्शन काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं अब सोशल मीडिया पर फैंस भी हैदराबाद की बल्लेबाजी पर मजे ले रहे हैं।
हैदराबाद बना पाई महज 171 रन
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 206 रन बनाए थे। जिसके बाद हैदराबाद के सामने जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य था। लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना पाई।
This is RCB not india or Dhoni Rohit’s team keep that in mind Kavya Maran and Cummins 🤫
---विज्ञापन---The Revenge has been taken. pic.twitter.com/DUglZrsXmh
— Kevin (@imkevin149) April 25, 2024
इस मैच में हैदराबाद के सबसे खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड महज एक रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके अलावा अभिषेक शर्मा 31 रन और हेनरिक क्लासेन भी महज 7 रन बनाकर आउट हुए थे। जिसपर फ्रेंचाइजी की सीईओ का रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है। अब फैंस भी इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
#RCB Rocked 😎
Kavya Maran Shocked 😮💨
Congratulations RCB 😍#RCBvsSRH #SRHvRCB#ViratKohli𓃵pic.twitter.com/xISW2H2cWG— Mohammed Aziz (@itsmeaziz07) April 25, 2024
घर पर हैदराबाद की पहली हार
ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। ये मैदान सनराइजर्स हैदराबाद का होम ग्राउंड माना जाता है। वहीं इस सीजन हैदराबाद अपने होम ग्राउंड पर एक भी मैच नहीं हारी थी लेकिन अब आरसीबी के हाथों उसको इस सीजन अपने होम ग्राउंड पर पहली हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही आरसीबी ने हैदराबाद से पिछली हार का बदला भी ले लिया है। जब पिछले मैच में ये दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी तो हैदराबाद ने इस मैच में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था और मैच को जीत भी लिया था।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘अगर मुझे चुना जाना है तो चुना जाएगा..’ क्या शुभमन गिल को है टीम से बाहर होने का खतरा?
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: 6 टीमों के बीच प्लेऑफ की लड़ाई, 3 की लगभग तय विदाई