IPL 2024 SRH vs LSG: आईपीएल 2024 में 57वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में एक बार फिर से हैदराबाद के बल्लेबाजों ता तूफानी अंदाज देखने को मिला। जिस स्कोर को बनाने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर लगाए थे उसको हासिल करने में हैदराबाद की सलामी जोड़ी ने महज 9.4 ओवर लिए।
मैच में ऐसा लग रहा था कि अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड लखनऊ के गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इन दोनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखकर अब टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाए।
A stylish strike to end a stylish chase!
Simply special from the #SRH openers 🤝
---विज्ञापन---Recap the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #SRHvLSG pic.twitter.com/2xUlOlS1kk
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2024
सचिन बोले 300 भी कम होते
इस मैच को जीतने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को सनराइजर्स ने 9.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया था। इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में हेड ने 8 चौके और 8 छक्के जड़े।
इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने नाबाद 28 गेंदों पर 75 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में अभिषेक ने 8 चौके और 6 छक्के जड़े। जिसके बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वी करके लिखा कि आज रात एक ताबड़तोड़ शुरूआती साझेदारी को कम करके आंका जाएगा। अगर ये लड़के पहले बल्लेबाजी करते तो 300 का स्कोर बनाते!
A destructive opening partnership would be an understatement tonight. Had these boys batted first, they would’ve scored 300! 🤯#SRHvLSG #IPL2024 pic.twitter.com/b1Q4gwmHO2
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 8, 2024
लखनऊ की खराब गेंदबाजी
टी20 क्रिकेट में 165 रनों का स्कोर ठीकठाक माना जाता है और लखनऊ की जैसी अभी तक गेंदबाजी रही है उससे लग रहा था कि मैच इतनी जल्दी खत्म नहीं होगा। इस मैच में लखनऊ के हर गेंदबाज की पिटाई हुई। लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए यश ठाकुर ने 2.4 ओवर में 47 रन, गौतम ने 2 ओवर में 29, रवि बिश्नोई ने 2 ओवर में 34, नवीन उल हक ने 2 ओवर में 37 और आयुष ने एक ओवर में 19 रन खर्च किए।
WHAT. A. CHASE 🧡
A 🔟-wicket win for @SunRisers with more than 🔟 overs to spare!
Scorecard ▶️ https://t.co/46Rn0QwHfi#TATAIPL | #SRHvLSG pic.twitter.com/kOxzoKUpXK
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘भारतीय बल्लेबाज से इस तरह कैसे बात कर सकते हैं’ संजीव गोयनका पर भड़के फैंस
ये भी पढ़ें:- T20 में सिर्फ 12 रन पर ढेर हो गई मंगोलिया, फिर भी नहीं टूटा सबसे कम स्कोर का विश्व रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें:- SRH vs LSG: हैदराबाद ने रचा इतिहास, 10 विकेट से मुकाबला जीतकर बनाए कई रिकॉर्ड