RCB vs CSK: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब विराट कोहली रन भाग रहे थे, इस दौरान दीपक चाहर कोहली के आगे आ गए थे। कोहली रन भागते जा रहे थे और दीपक चाहर विराट के आगे-आगे चलते जा रहे थे। इसके बाद जब विराट लाइन को क्रॉस कर गए फिर उन्होंने दीपक चाहर को धक्का दे दिया और पीछे से हल्के हाथ से एक बैट भी मारा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा।
"Arrogant" Virat Kohli having fun with Deepak Chahar last night while batting vs CSK 😂
---विज्ञापन---Twitter will never show u this becoz it will not suit their agenda 🙏🏻https://t.co/r7wghqIODf
— Aryan 45 🇮🇳 (@Iconi_rohit) March 23, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- PBKS vs DC Live Updates: कैसी होगी पंत की वापसी, धवन से होगा सामना; यहां पढ़ें पल-पल की अपडेट्स
क्या है पूरा माजरा
बता दें कि आरसीबी और चेन्नई के बीच चेपॉक के मैदान पर यह मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच के दौरान जब दीपक चाहर गेंदबाजी कर रहे थे, इसी दौरान यह वाकिया घटित हुआ था। हालांकि दोनों खिलाड़ियों के बीच यह सिर्फ मजाक था। कोहली ने मजाक में ही दीपक चाहर को पहले तो धक्का दिया और पीछे से हल्के हाथ से एक बैट मारा। इसके बाद दीपक चाहर और विराट कोहली दोनों हंसने लगे थे।
A Winning Start in #TATAIPL 2024 ✅
A Winning Start at home in Chennai ✅The Defending Champions Chennai Super Kings seal a 6⃣-wicket victory over #RCB 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/4j6FaLF15Y #CSKvRCB | @ChennaiIPL pic.twitter.com/DbDUS4MjG8
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024
ये भी पढ़ें:- RCB vs CSK: ‘अबे उसको सांस तो लेने दो’… मैच के बीच कोहली ने जडेजा को गेंदबाजी करने से रोका!
बेंगलुरु के लिए अभी भी सूखा
चेपॉक में आरसीबी को आठवीं बार हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि साल 2008 के बाद बेंगलुरु की टीम इस मैदान पर अभी तक नहीं जीत पाई है। बेंगलुरु और चेन्नई के बीच इस मैदान पर कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं, इनमें से बेंगलुरु को सिर्फ एक मैच में जीत हासिल हुई है, जबकि चेन्नई की टीम ने 8 मैच अपनी झोली में डाली है। बेंगलुरु इस मैदान पर 16 साल से एक भी मैच नहीं जीत पाई है। यह बेंगलुरु टीम के लिए बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड है।
https://www.youtube.com/watch?v=sddDQNauEco
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: रचिन और मुस्तफिजुर तो सिर्फ मोहरा है! असल में थाला की इस चाल ने RCB को हराया
आरसीबी को मिली करारी हार
चेपॉक में खेले गए आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में बेंगलुरु की ओर से अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने कमाल की पारी खेली। जब आरसीबी की टीम मुसीबत में थी, ऐसी परिस्थिति में रावत ने 48 रनों की पारी खेली, जबकि कार्तिक ने 38 रनों की पारी खेली थी। दोनों खिलाड़ियों के इस पारी के कारण आरसीबी 173 के स्कोर तक पहुंच सकी। हालांकि सीएसके ने आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ कर दिया।
ये भी पढ़ें:- RCB vs CSK: ऑक्शन में ही आरसीबी से हो गई थी चूक! इन 2 फ्लॉप खिलाड़ी पर लुटा दिए थे करोड़ों रुपये