IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में करारी हार मिली है। बेंगलुरु के करोड़ों फैंस एक तरफ इस उम्मीद में हैं कि आईपीएल 2024 की ट्रॉफी उनकी फेवरेट टीम आरसीबी जीतेगी, लेकिन चेन्नई के खिलाफ विराट कोहली की टीम को जिस कदर एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है, इससे फैंस को भारी निराशा हुई है। ऐसे में फैंस सोच रहे होंगे बेंगलुरु ने चेन्नई के खिलाफ गलती कर दी, जिसके कारण मैच गंवाना पड़ा है। लेकिन सच्चाई तो ये है कि आरसीबी से ऑक्शन में ही गलती हो गई थी। आरसीबी ने जिन 2 खिलाड़ियों पर सबसे बड़ा दांव खेला था, उनका प्रदर्शन उस लायक था ही नहीं। चलिए हम आपको बताते हैं कौन हैं ऐसे 2 खिलाड़ी।
Talk about living upto the Impact Player tag! 👏 👏
---विज्ञापन---That was one fine knock from Shivam Dube in the chase! 👌 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/4j6FaLF15Y#TATAIPL | #CSKvRCB | @IamShivamDube | @ChennaiIPL pic.twitter.com/207zz2Jz8l
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024
ये भी पढें:- RCB vs CSK: ओपनिंग मैच में दिखा सीएसके का जलवा, ये 4 खिलाड़ी बने आरसीबी के लिए काल
बेंगलुरु ने सबसे अधिक रकम किस पर लुटाए
आईपीएल 2023 के लिए हुए ऑक्शन में आरसीबी फैंस उम्मीद कर रहे थे कि बेंगलुरु की टीम किसी दिग्गज खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करेगी, लेकिन बेंगलुरु ने ऑक्शन में जिन 2 खिलाड़ियों पर सबसे बड़ा दांव खेला था, उन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन उस लायक नहीं था। आरसीबी ने सबसे बड़ी बोली वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर लगाई थी। बेंगलुरु ने जोसेफ को 11.5 करोड़ की भारी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। जोसेफ की सीएसके के खिलाफ खूब पिटाई हुई है। खिलाड़ी ने इस मैच में 3.4 ओवर में 38 रन लुटाए हैं और एक भी विकेट नहीं ले सके। अब इस पर सवाल खड़े होने लगा है। आरसीबी का सबसे मुख्य प्लेयर्स रन लुटा रहा है।
A Winning Start in #TATAIPL 2024 ✅
A Winning Start at home in Chennai ✅The Defending Champions Chennai Super Kings seal a 6⃣-wicket victory over #RCB 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/4j6FaLF15Y #CSKvRCB | @ChennaiIPL pic.twitter.com/DbDUS4MjG8
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024
ये भी पढ़ें:- PBKS vs DC: अपनी ड्रीम 11 टीम में इन 5 खिलाड़ियों को जरूर दें जगह, हो जाएंगे मालामाल!
बेंगलुरु की फ्लॉप चाल
फैंस भी सोशल मीडिया पर भड़क उठे हैं। फैंस इसका मजाक भी बना रहे हैं कि आरसीबी ने किस खिलाड़ी को इतना दाम दे दिया। बता दें कि जोसेफ के पास ज्यादा आईपीएल मैच खेलने का अनुभव भी नहीं है। खिलाड़ी के पास सिर्फ 20 आईपीएल मैच खेलने का अनुभव है। इन 20 मैचों में उन्होंने 9.26 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं और 20 विकेट लिए हैं। जोसेफ ने आईपीएल 2023 में 7 मैचों में 7 विकेट लिए थे। इस साल भी उन्होंने 9.38 की इकॉनमी से रन लुटाए थे, लेकिन फिर भी बेंगलुरु ने जोसेफ को 11.5 करोड़ की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। यह आरसीबी का फ्लॉप फैसला साबित हो रहा है।
MS Dhoni 🤗 Virat Kohli
These two are a VIBE! ☺️#TATAIPL | #CSKvRCB | @msdhoni | @imVkohli | @ChennaiIPL | @RCBTweets pic.twitter.com/whjKAk8j0L
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024
ये भी पढ़ें:- KKR vs SRH Head To Head: हैदराबाद पर भारी नजर आती है कोलकाता, जानिए हेड टू हेड के आंकड़े
यश दयाल को 5 करोड़ में खरीदा
आसीबी ने एक अन्य खिलाड़ी यश दयाल को 5 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। यश ने आईपीएल 2023 गुजरात टाइटंस के लिए खेला था, लेकिन इस सीजन वह आरसीबी के हिस्सा बने हैं। यश दयाल का भी रिकॉर्ड कुछ ऐसा नहीं है, जिसके कारण उन पर कोई टीम 5 करोड़ की रकम खर्च करना चाहेगी। यश के पास सिर्फ 15 आईपीएल मैच खेलने का अनुभव है। इन 15 मैचों में खिलाड़ी ने 9.98 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं और 14 विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में खिलाड़ी ने 9 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए थे। खास बात है कि उन्होंने आखिरी आईपीएल में भी 9.25 की इकॉनमी से रन लुटाए थे। बावजूद इसके बेंगलुरु ने उन्हें 5 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया।